खुशखबरी: अब डाइपर गीला होने पर खुद बजाएगा अलार्म

टोक्यो। जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं वहां मांएं हमेशा उनकी एक्टिविटी और डाइपर को लेकर चिंतित रहती हैं। क्योंकि डाइपर गीला होने पर बच्चे असहज हो जाते हैं।
कई बच्चे तो गीले डाइपर पर कोई प्रतिक्रिया ही नहीं देते हैं। इस वजह से देर तक गीलापन रह जाता है और स्किन पर रैशेज़ हो जाते हैं।
ऐसी माओं की चिंता को दूर करने के लिए जापानी वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सेंसर तैयार किया है, जो डाइपर गीला होने पर अलार्म बजा देगा। इससे मां को पता चल जाएगा कि बच्चे का डाइपर बदलने का समय आ गया है।
जापानी वैज्ञानिकों का उद्देश्य ऐसा सेंसर बनाना था, जिसका फायदा बच्चे और बूढ़े दोनों को मिले। कई बुजुर्ग ज्यादा उम्र होने पर कपड़ों में ही मूत्र निकल जाने की समस्या से परेशान रहते हैं।