डर की दहशत फैलाने लौटा पुराना भूत, द कोन्जूरिंग लास्ट राइट्स का खौफनाक ट्रेलर रिलीज

पॉपुलर हॉरर सीरीज ‘द कोन्जूरिंग’ (The Conjuring Last Rites) अपने सीक्वल के साथ वापस आ गई है। भूत के वापस लौटने के साथ ये कहानी और भी खौफनाक हो गई है। इसे द कोन्जूरिंग: लास्ट राइट्स का टाइटल दिया गया है। हाल ही में निर्माताओं ने इसका ट्रेलर रिलीज किया।
दर्शकों को हॉरर फ्रेंचाइजी का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आया और अब वो फिल्म देखने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। मूवी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
हालांकि ये आखिरी पार्ट है और इसे के साथ द कोन्जूरिंग की डरावनी कहानी का अंत होने वाला है। 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली “द कोन्जूरिंग: लास्ट राइट्स” इस रोमांच की आखिरी कहानी प्रस्तुत करेगी।
एड और लॉरेन के लिए “द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स” कोई नई बात नहीं है। इसका सामना वे पहले भी कर चुके हैं। अब, यह वापस आ गई है और उनकी बेटी के पीछे पड़ गई है। उनकी बेटी का किरदार मिया टॉमलिंसन ने निभाया है।
क्या है फिल्म की कहानी?
ट्रेलर की शुरुआत कॉमन लोगों और जासूसों के इंटरव्यू से होती है जिसमें दिखाया गया कि शैतान पेंसिलवेनिया पहुंच गया है और बुरी शक्ति ने उसे अपना घर बना लिया है। 8 लोगों के साथ घर में कुछ न कुछ हो रहा है। अब ये आठ लोग जिन्होंने किसी ना किसी रूप में साए को महसूस किया उन्हें पागल साबित करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि एक महिला इससे इनकार करती है और कहती है कि घर में वाकई बुरी शक्तियों का साया है।
किसने लिखी है फिल्म की कहानी
द कोन्जूरिंग: लास्ट राइट्स एक अपकमिंग अमेरिकी सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन माइकल चाव्स ने किया है। इयान गोल्डबर्ग, रिचर्ड निंग और डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने मिलकर इसे लिखा है। फिल्म वॉरेन के ट्रू लाइफ इंवेस्टिगेशन पर आधारित है जिसकी कहानी जेम्स वान और जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक ने लिखी थी।