टीवी दुनिया की ‘क्वीन’ एकता कपूर ने इन 7 आम कलाकारों को गली से उठाकर बनाया स्टार


टीवी दुनिया की ‘क्वीन’ एकता कपूर घर-घर में पहचान रखने वाला नाम है। एकता को आम कलाकार को स्टार बनाने का श्रेय जाता है। टीवी से लेकर वेब सीरिज तक एकता का ही राज चलता है। अगर एकता को स्टार मेकर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। एकता ही वह प्रोड्यूसर हैं जो छोटे परदे से बड़ी मोटी कमाई करती हैं। ऐसे में बात करेंगे उन 7 कलाकारों की जिन्हें एकता ने स्टार बनाया। बता दें कि कल 7 जून को एकता कपूर अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी।

इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की। टीवी पर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सुशांत को पहला ब्रेक एकता ने ही दिया था। इस सीरियल से वह देखते ही देखते लड़कियों के स्टार बन चुके थे। इसी के चलते उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला और उन्होंने एम एस धोनी, काय पो छे और पीके जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

रोनित रॉय फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद एकता के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में नजर आए। इस सीरियल ने उन्हें ‘मिस्टर बजाज’ नाम की पहचान दी जो आज भी घर-घर में मशहूर है। इसके बाद रोनित बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में नजर आए।

एकता कपूर ने बॉलीवुड को खूबसूरत एक्ट्रेस प्राची देसाई भी दी। बता दें कि एकता के सीरियल ‘कसम से’ से अपना टीवी डेब्यू करने वाली प्राची ने हिट होने के बाद सीधे बॉलीवुड में एंट्री ली। उन्हें फिल्म ‘रॉक ऑन’, ‘वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘बोल बच्चन’ में देखा गया।

एकता की हिट लिस्ट में एक्टर राजीव खंडेलवाल का भी नाम आता है। उन्हें टीवी सीरियल ‘कहीं तो होगा’ में पहली बार देखा गया था और यहीं से लोगों ने उन्हें पहचानना शूरू कर दिया था। इसके बाद उन्हें फिल्मों में भी काम मिलना शुरू हो गया। उन्हें फिल्म ‘आमिर’, ‘फीवर’ और ‘टेबल नंबर 21’ में देखा गया।

एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल ‘नागिन’ से तो बच्चा-बच्चा वाकिफ है। इस शो से मोनी रॉय को नई पहचान मिली थी। बता दें कि मोनी की भी किस्मत चमक गई है और उन्हें सलमान के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘रेस 3’ और अक्षय कुमार की गोल्ड में देखा जाएगा।





