टिकट न मिलने से मायूस नवजोत कौर सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, किया चुनाव न लड़ने का ऐलान
चंडीगढ़ लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल को टिकट मिलने और अमृतसर सीट से भी पार्टी द्वारा उनके नाम पर विचार नहीं किए जाने से मायूस कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू बुधवार को काफी बदले अंदाज में दिखाई दीं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अब पंजाब में किसी भी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं हैं। खास बात यह भी है कि मंगलवार को चंडीगढ़ और अमृतसर सीट पर प्रत्याशियों के एलान के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि पार्टी नवजोत कौर को बठिंडा सीट से टिकट दे सकती है।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में नवजोत कौर ने कहा कि अमृतसर सीट से चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने पहले ही मना कर दिया था। इस सवाल पर कि क्या वे बठिंडा से चुनाव लड़ेंगी, नवजोत कौर ने कहा कि वे बठिंडा या किसी भी अन्य सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं है.
चंडीगढ़ से टिकट पाने के लिए बीते करीब दस दिन से केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव मुहिम चला रहीं नवजोत कौर ने कहा कि किसी भी सीट से टिकट के लिए अप्लाई करना प्रत्येक नेता का अधिकार है और टिकट देने के बारे में पार्टी आलाकमान को काफी सोच-विचार कर फैसला लेना होता है।