टाइगर सफारी में मचा हड़कंप, पर्यटकों की जीप के पीछे दौड़ा बाघ

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पर्यटक खुले जंगल में जीप से सफारी का मजा ले रहे हैं। सूरज की हल्की किरणें पेड़ों के बीच से छनकर जमीन पर पड़ रही हैं और वातावरण शांत है। जीप धीरे-धीरे जंगल के बीचो बीच बढ़ रही होती है।
सोशल मीडिया पर जंगल सफारी के कई वीडियो रोजाना वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है, उसने इंटरनेट पर हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो में जो नजारा दिखा, उसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। यह वीडियो टाइगर सफारी के दौरान का है, जहां कुछ पर्यटकों को ऐसा डरावना अनुभव हुआ, जिसे वे शायद कभी भूल नहीं पाएंगे। जंगल की शांति के बीच जब अचानक एक बाघ ओपन जीप के पीछे दौड़ पड़ा तो पल भर के लिए सबके दिलों की धड़कनें रुक गईं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पर्यटक खुले जंगल में जीप से सफारी का मजा ले रहे हैं। सूरज की हल्की किरणें पेड़ों के बीच से छनकर जमीन पर पड़ रही हैं और वातावरण शांत है। जीप धीरे-धीरे जंगल के बीचो बीच बढ़ रही होती है। एक यात्री कैमरे से आसपास का नजारा रिकॉर्ड कर रहा होता है। तभी अचानक पीछे की झाड़ियों में कुछ हलचल होती है और अगले ही पल वहां से एक विशाल बाघ निकलकर जीप की तरफ दौड़ पड़ता है। उसकी दहाड़ इतनी तेज होती है कि कैमरा पकड़ने वाले के हाथ कांपने लगते हैं।
जीप पर बाघ ने किया हमला
ड्राइवर को जैसे ही बाघ के दौड़ने का अहसास होता है, वह तुरंत जीप की रफ्तार बढ़ा देता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाघ अपनी पूरी ताकत से जीप के पीछे दौड़ रहा है। उसकी नजरें सीधे सवारियों पर टिकी हैं और वह कुछ ही दूरी पर रह जाता है। कुछ सेकंड तक तो लगता है कि बाघ बस अब छलांग लगाकर जीप तक पहुंच जाएगा, लेकिन ड्राइवर पूरी सूझबूझ दिखाते हुए स्पीड बढ़ा देता है। आखिरकार कुछ देर बाद बाघ जीप का पीछा छोड़कर झाड़ियों की ओर लौट जाता है।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
यह वीडियो फेसबुक पर पेज से शेयर किया गया है। कुछ ही समय में इसे लाखों लोगों ने देख लिया और हजारों ने लाइक व शेयर किया। वीडियो पर लोगों के ढेरों रिएक्शन भी आने लगे। एक यूजर ने लिखा, “सच में कुछ पलों के लिए मेरा कलेजा मुंह को आ गया था।” दूसरे ने मजाक में लिखा, “वैसे तो बाघ दिखता नहीं, लेकिन जब दिखा तो दिल हिला गया।” वहीं एक और यूजर ने कहा, “इतना खतरनाक मंजर मैंने पहले कभी नहीं देखा, देखकर शरीर में झुरझुरी दौड़ गई।” लोगों ने वीडियो की तारीफ तो की ही, साथ ही यह भी लिखा कि जंगल में सफारी करते समय सावधानी बरतना कितना जरूरी है। बाघ जंगली जानवर हैं, और उनका व्यवहार पलभर में बदल सकता है। इसलिए सफारी के दौरान हमेशा नियमों का पालन करना चाहिए और जानवरों से दूरी बनाए रखनी चाहिए।





