टंकी का पानी ‘रेल नीर’ बताकर बेच रहा था वेंडर, कैमरा देखते ही मौके से हुआ फरार

वीडियो में एक वेंडर रेल नीर के लेबल वाली खाली बोतलों में टंकी का पानी भरते हुए पकड़ा गया। मतलब, पहले से इस्तेमाल की गई बोतल ली, उसे साफ भी नहीं किया, सीधे भर दिया टंकी से पानी और फिर उसे असली ब्रांडेड बोतल बताकर यात्रियों को बेचने की तैयारी कर रहा था।

यह पूरा मामला वैसे तो गंभीर है, लेकिन इसे आम बोलचाल की भाषा में समझें तो कहानी कुछ यूं है कि एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गया, जिसे देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वजह भी बिल्कुल साफ है। कोई भी यात्री ट्रेन में सफर करते वक्त उम्मीद करता है कि उसे असली, सील्ड और साफ पानी ही मिलेगा। लेकिन इस वीडियो में जो दिखा, वो भरोसे के साथ सीधी-सीधी धोखाधड़ी थी। आइए जानते हैं कि वीडियो में क्या दिखाया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में एक वेंडर रेल नीर के लेबल वाली खाली बोतलों में टंकी का पानी भरते हुए पकड़ा गया। मतलब, पहले से इस्तेमाल की गई बोतल ली, उसे साफ भी नहीं किया, सीधे भर दिया टंकी से पानी और फिर उसे असली ब्रांडेड बोतल बताकर यात्रियों को बेचने की तैयारी कर रहा था। यह सब देखकर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति भी दंग रह गया। उसने कैमरे में दिखाते हुए कहा कि वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर खड़ा है और ये लड़का खुलेआम टंकी का पानी भरकर असली बोतल के नाम पर बेच रहा है। जैसे ही वेंडर को पता चला कि उसकी हरकत रिकॉर्ड हो रही है, वह तुरंत भागने लगा।

टंकी का पानी भरकर बेची बोतल

यह वीडियो रेडिट X और दूसरे प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया। लोग भड़के हुए कमेंट्स करने लगे। किसी ने कहा, यह तो यात्रियों की सेहत से खिलवाड़ है। किसी ने लिखा, “यह सीधा धोखा है, उसकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए।” कई लोगों ने रेलवे से सख्त कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे वेंडर्स को तुरंत ब्लैकलिस्ट किया जाए ताकि आगे कोई ऐसी हिम्मत न कर सके।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

वीडियो को X पर @mktyaggi नाम के यूजर ने शेयर किया और साथ ही @IRCTCofficial और @RailMinIndia को टैग भी किया। इसके बाद तो शिकायतों की लाइन लग गई। लोग सिर्फ नाराज नहीं हुए, बल्कि उन्होंने समाधान भी सुझाए। कई यूजर्स ने कहा कि इस्तेमाल की गई बोतलों को दोबारा इस्तेमाल होने से रोकने के लिए यात्रियों को खुद भी सावधान रहना चाहिए। जैसे कि बोतल की सील चेक करना, लेबल ठीक से चिपका है या नहीं, ढक्कन में छेड़छाड़ तो नहीं, आदि। कुछ लोगों ने ये भी बताया कि ओरिजिनल ब्रांडेड बोतल की पैकिंग एकदम टाइट होती है और खोलने पर हल्की सी आवाज आती है। अगर बोतल पहले से खुली हो या सील टेढ़ी-मेढ़ी लगे तो तुरंत शक करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button