ज्वैलरी, सिक्के और बिस्किट… किस पर कितना जीएसटी, लगते हैं कौन-कौन से चार्जेस?

सोना भारतीयों की रगों में बसता है। चाहे शादी-ब्याह का मौका हो या त्योहार, या फिर निवेश की बात हो, लोग सबसे पहले सोने की तरफ ही भागते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि सोना खरीदने का मतलब है सिर्फ उसका भाव चुकाना। असली सच इससे थोड़ा अलग है। सोने पर सिर्फ कीमत ही नहीं, बल्कि जीएसटी (GST on Gold) और कई तरह के चार्जेस भी लगते हैं।

और यही वजह है कि 1 लाख का सोना आपके हाथ में आते-आते ज्यादा महंगा पड़ जाता है। हालांकि, फर्क इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप क्या खरीद रहे हैं, जैसे- ज्वैलरी, सिक्के (GST on Gold coins) या फिर बिस्किट। ज्वैलरी में मेकिंग चार्ज जुड़ जाता है, जबकि बिस्किट या सिक्कों में यह झंझट नहीं होता।

तो अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो सिर्फ भाव जानना काफी नहीं है। असली हिसाब-किताब समझना जरूरी है, ताकि बाद में झटका न लगे। चलिए जानते हैं कि 1 लाख का सोना वास्तव में कितने का पड़ता है।

गोल्ड पर लगता है कितना GST ?
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि सोने पर कितनी जीएसटी लगता है? दरअसल, देश में गोल्ड पर 3% जीएसटी लगता है। जिसमें 1.5% सेंट्रल GST और 1.5% स्टेट GST शामिल होता है, जो सिक्के, बिस्किट (GST on Gold biscuits ) या फिर ज्वैलरी हो हर प्रोडक्ट पर लगता है।

इसके अलावा ज्वैलरी बनवाने पर मेकिंग चार्ज और फिर उस पर भी 5% जीएसटी लगता है। यानी ज्वैलरी खरीदने पर आपको कुल मिलाकर 8% जीएसटी और 10 से 15% मेकिंग चार्ज चुकाना पड़ता है। यानी कुल मिलाकर सोना खरीदते समय सिर्फ कीमत ही नहीं, टैक्स और चार्ज भी देना पड़ता है।

एक लाख रुपए के सोने का कैलकुलेशन
मान लीजिए आपने 1 लाख रुपए का सोना खरीदा। अब इसमें चार्जेस ऐसे जुड़ेंगे:

गोल्ड बिस्किट या सिक्के खरीदने पर
सोने की कीमत- 1,00,000 रुपए
जीएसटी (3%)- 3,000 रुपए
कुल कीमत- 1,03,000 रुपए

यानी अगर आप 1 लाख का गोल्ड कॉइन या बिस्किट खरीदते हैं तो आपको 1.03 लाख रुपए देने होंगे।

गोल्ड ज्वैलरी खरीदने पर
सोने की कीमत- 1,00,000 रुपए
मेकिंग चार्ज (मान लीजिए 10%)- 10,000 रुपए
मेकिंग चार्ज पर जीएसटी (5%)- 500 रुपए
सोने पर जीएसटी (3%)- 3,000 रुपए
कुल कीमत- 1,13,500 रुपए

यानी ज्वैलरी खरीदते समय 1 लाख का सोना आपको करीब 1.13 लाख रुपए में पड़ेगा।

फर्क कहां आता है?
गोल्ड बिस्किट और सिक्के में सिर्फ 3% जीएसटी लगता है। जबकि ज्वैलरी में मेकिंग चार्ज जुड़ जाता है, जो कीमत बढ़ा देता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सोना खरीदते वक्त आपको कुछ बातें ध्यान में रखना जरूरी है:

ज्वैलरी खरीदते समय हमेशा बिल लें।
मेकिंग चार्ज हर ज्वैलर अलग-अलग रखता है। कहीं 5% तो कहीं 15% तक हो सकता है।
ज्यादा डिजाइन वाली ज्वैलरी पर मेकिंग चार्ज ज्यादा होता है।
इन चार्जेस को समझकर खरीदारी करने से आपको अंदाजा रहेगा कि असल में आप कितना खर्च कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button