‘जोरू का गुलाम’ गाने पर दूल्हे को नचाना चाह रही थी दुल्हन, लेकिन लड़का निकला ढीठ

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस सोच को लेकर हंसी-मजाक का माहौल बन गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के तुरंत बाद एक दुल्हन अपने दूल्हे के सामने जोरू का गुलाम गाने पर अपनी सहेलियों के साथ डांस करती है।

शादी का रिश्ता दो लोगों के प्यार और भरोसे पर टिका होता है। अक्सर कहा जाता है कि शादी के बाद हर लड़की का सपना होता है कि उसका पति उसकी हर बात माने, उसे प्यार दे और उसे सबसे अहमियत दे। मजाक-मजाक में लोग इसे जोरू का गुलाम भी कह देते हैं। शादी से पहले लड़कियां अपने होने वाले पति को राजकुमार की तरह सोचती हैं, लेकिन कभी-कभी शादी के बाद वही राजकुमार गुलाम बना दिया जाता है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इस सोच को लेकर हंसी-मजाक का माहौल बन गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के तुरंत बाद एक दुल्हन अपने दूल्हे के सामने जोरू का गुलाम गाने पर अपनी सहेलियों के साथ डांस करती है। दुल्हन का उत्साह साफ दिखाता है कि वो मजाकिया अंदाज में अपने पति को जताना चाहती है कि अब घर जाकर उसे अपने कंट्रोल में रखेगी।

दुल्हन ने इस गाने पर किया डांस
लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि दूल्हा बिल्कुल भी दुल्हन की इस एक्टिंग से प्रभावित नहीं होता। उसका चेहरा और एटीट्यूड देखकर साफ लगता है कि वो गुलाम बनने नहीं, बल्कि किसी को अपना गुलाम बनाने आया है। जब दुल्हन पूरे जोश के साथ डांस करती है, तब भी दूल्हा शांत और ठंडे भाव से उसे देखता है, जैसे कह रहा हो कि “ये सब मुझ पर चलने वाला नहीं है।”

वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
लोगों ने दूल्हे के इसी एटीट्यूड को पकड़ लिया और वीडियो को देखते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। किसी ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा कि “ये भाई साहब गुलाम बनने नहीं आए हैं, बल्कि गुलाम बनाने आए हैं।” वहीं एक दूसरे यूजर ने दूल्हे को “सिग्मा मेल” बताते हुए कहा कि इस तरह का इंसान किसी लड़की के डांस या नखरों से प्रभावित नहीं होता। कुछ लोगों ने तो यहाँ तक लिख दिया कि “ऐसे ही बने रहना, मर्द समाज को तुम पर गर्व है।”

लोगों ने कहा “सिग्मा मर्द”
वीडियो को इंस्टाग्राम पर ankit_shah_256 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं। इतना ही नहीं कई लोग इसे बार-बार देखकर एंजॉय कर रहे हैं। दुल्हन का डांस और दूल्हे का ठंडा रिएक्शन दोनों ही लोगों को गुदगुदा रहे हैं। असल में यह वीडियो इसलिए भी मजेदार लग रहा है क्योंकि ज्यादातर लोग शादी में दूल्हे को दुल्हन की बातों पर फिदा होते और हर नखरे उठाते हुए देखते हैं। लेकिन इस वीडियो में मामला बिल्कुल उल्टा है। यहां दुल्हन पूरी कोशिश करती है कि अपने डांस से पति को इम्प्रेस कर ले, लेकिन दूल्हा अपनी जगह से हिलता तक नहीं। यही वजह है कि लोग इस वीडियो को सिग्मा मर्द का असली उदाहरण बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button