जैसे ही मैच हारी बांग्लादेश, सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऐसे मजेदार मीम्स

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। उन्होंने शानदार 75 रनों की पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के 16वें मुकाबले में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने आए। मैच की शुरुआत में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला उनके लिए भारी साबित हुआ क्योंकि भारत की ओर से युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार पारी खेली और बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली। उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग इतनी चर्चाओं में रही कि सोशल मीडिया पर वह तुरंत मीम्स का हिस्सा बन गए। सोशल मीडिया पर काफी मजेदार रील्स भी वायरल हो रही हैं। आइए एक नजर डालते हैं।

सोशल मीडिया वायरल हुईं रील्स
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। उन्होंने शानदार 75 रनों की पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी ओर जब बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। पूरी टीम 127 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने यह मुकाबला 41 रनों से जीत लिया।

फिल्मों और वेब सीरीज के डायलॉग्स पर बनाए मीम्स
मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। फैंस ने अलग-अलग फिल्मों और वेब सीरीज के डायलॉग्स को जोड़कर मजेदार पोस्ट बनाए। खासतौर पर अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर लोगों ने जमकर मजे लिए। एक मीम में ‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म का मशहूर सीन दिखाया गया, जिसमें बांग्लादेशी गेंदबाजों की हालत पर मजाक उड़ाया गया। वहीं ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज का एक डायलॉग इस्तेमाल करके यह दिखाया गया कि जैसे पाकिस्तान के गेंदबाज हरीस रऊफ को अभिषेक ने धोया था, वैसे ही अब बांग्लादेश की भी हालत वैसी ही हो गई है।

मीम को देख छूट जाएगी हंसी
अभिषेक शर्मा आईपीएल में जिस टीम से खेलते हैं, उसमें हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी शामिल हैं। इस बात को जोड़ते हुए यूजर्स ने मीम बनाया कि अभिषेक रोज दानवों के साथ उठते-बैठते हैं, इसलिए उनकी बैटिंग में यह धमाकेदार अंदाज देखने को मिल रहा है।

जेठालाल वाले टेम्पलेट पर भी बने मीम्स
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल वाले टेम्पलेट पर भी मीम बनाए गए, जिसमें बांग्लादेशी गेंदबाजों का रिएक्शन दिखाया गया कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि कोई बल्लेबाज इस तरह हर दिशा में रन बना सकता है

यह वाला मीम भी हुआ वायरल
एक और वायरल टेम्पलेट पर लिखा गया, “डरने का क्या फायदा, इंडिया से तो हारना ही है।” इसे जोड़कर मीमर ने दिखाया कि बांग्लादेश की टीम मैदान में उतरने से पहले ही हारी हुई लग रही थी। कुछ मीम्स में बांग्लादेश के टाइगर को दिखाया गया। मैच से पहले वह ताकतवर शेर जैसा नजर आता है, लेकिन भारत से हारने के बाद उसकी हालत पूरी तरह बदल जाती है। वहीं कई फैंस ने मजाक में लिखा कि बांग्लादेश के क्रिकेट प्रेमी वर्षों से भारत को हराकर नागिन डांस करने का सपना देखते हैं, लेकिन भारत की मजबूत टीम उनका यह सपना बार-बार तोड़ देती है।

पुराने वीडियोज का भी हुआ इस्तेमाल
एक मीम में पाकिस्तानी कॉमेडी शो की क्लिप इस्तेमाल की गई, जिसमें एक शख्स कहता है, “हमारा टारगेट है, हम नहीं जीतेगा।” इस डायलॉग को बांग्लादेश की हार से जोड़कर खूब शेयर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button