जैसे पूरी हुई वरमाला की रस्म, दूल्हे ने स्टेज पर चलाया ऐसा ‘हथियार’, घबरा ही गई नई-नवेली दुल्हन!

सोशल मीडिया पर हम तरह-तरह के वीडियो देखते रहते हैं. हालांकि इसमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिस पर हम थोड़ी देर के लिए ठहर जाते हैं. खासतौर पर वीडियो अगर शादी की रस्मों से जुड़ा हुआ हो, तो लोगों को और भी ज्यादा दिलचस्प लगता है. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा शादी के स्टेज पर कुछ अलग ही टशन दिखाई दे रहा है.

शादी में वरमाला की रस्म के बाद लोगों ने दूल्हे के हाथ में बारूद से भरी हुई लोहे की नाल थमा दी. उसके बाद स्टेज पर जो नज़ारा दिखाई दिया, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिन लोगों के इस वीडियो को देखा, उन्होंने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं. आप भी इसे देखेंगे, तो सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर इसकी ज़रूरत क्या थी?

स्टेज पर दूल्हे ने चलाया अजीब हथियार
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर वरमाला की रस्म चल रही है. दूल्हा और दुल्हन वहां पर खड़े हैं. इसी बीच कुछ लोग एक लोहे की पाइप से बने नाल में बारूद रखकर दूल्हे को पकड़ाते हैं. दूल्हे के हाथ में वो नाल देखी जा सकती है और लोग उसे बारूद को फोड़ने के लिए कह रहे हैं. दूल्हा आखिरकार इस खतरनाक काम को करता है और जैसे ही वह बारूद फोड़ता है, एक तेज धमाका होता है. ऐसा होते ही दुल्हन अपने कान पर हाथ रख लेती है.

लोगों ने पूछा- ‘ये कौन सी रस्म है?’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर @rajgarh_mamta1 नाम के अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा हुआ है- ‘यदि शादी में दूल्हा-दुल्हन इस तरह से फटाका नहीं चलाते, तो वह शादी मान्य नहीं है.’ इस पर आने वाले रिएक्शन भी ज़बरदस्त हैं. किसी ने इसे देसी स्टाइल का खिलवाड़ कहा है तो किसी ने पूछा- ‘ये कोई नई रस्म है क्या?’

Back to top button