जेएनयू ने सुरक्षा को लेकर जारी की एडवाइजरी, आई कार्ड साथ रखना जरूरी

जेएनयू प्रशासन ने कैंपस में सुरक्षा कड़ी करने के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। अब छात्रों और स्टाफ के लिए परिसर में प्रवेश करते समय आई-कार्ड साथ रखना अनिवार्य कर दिया गया है।

JNU: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने हाल ही दिल्ली में हुए लालकिला बम विस्फोट को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। इसमें छात्रों, शिक्षकों, आंगुतकों और निवासियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। सामूहिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं और एडवाइजरी में साफ लिखा है कि परिसर में प्रवेश के दौरान जेएनयू का आईडी कार्ड साथ रखें।

एडवाइजरी के अनुसार परिसर के गेट पर सुरक्षा में सहयोग करें और अज्ञात या अनधिकृत व्यक्तियों को छात्रावासों, आवासीय ब्लॉकों या संवेदनशील जगहों के अंदर प्रवेश न दें। सोशल मीडिया या मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर असत्यापित जानकारी या अफवाहों को प्रसारित करने से बचें।

परिसर सुरक्षा और सतर्कता निर्देश

जेएनयू में अपने आस-पास के माहौल को लेकर सतर्क और जागरूक रहें। खासतौर पर एकांत या कम दृश्यता वाले क्षेत्रों और भारी सार्वजनिक आवाजाही वाले स्थानों पर सावधानी बरतना जरूरी है।

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि, लावारिस बैग/वस्तु या छोड़े गए वाहन की सूचना बिना किसी देरी के विश्वविद्यालय सुरक्षा विभाग को दें। आपात स्थिति के लिए सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को संपर्क करें। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 011-26742878, 011-26704752, 8287851942 पर सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button