जीवन प्रमाणपत्र अपडेट करने का झांसा देकर सेवानिवृत्त कर्मचारी से 17 लाख की धोखाधड़ी

अब बैंक से सेवानिवृत्त कर्मचारी से साइबर ठगों ने जीवन प्रमाणपत्र अपडेट करने का झांसा देकर 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।

साइबर ठग लोगों से धोखाधड़ी करने के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। अब बैंक से सेवानिवृत्त कर्मचारी से साइबर ठगों ने जीवन प्रमाणपत्र अपडेट करने का झांसा देकर 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सेवानिवृत्त बैंक कर्मी ने बताया कि 17 नवंबर को उनके मोबाइल पर रात को 8:00 बजे एक कॉल आया। उस व्यक्ति ने उन्हें मोबाइल पर एक व्हाट्सएप लिंक भेजा।

इसमें पीएनबी वन एपीके नाम था। व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनके जीवन प्रमाण पत्र को अपडेट करने की आवश्यकता है। अगले दिन उन्हें फिर से उसी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। उन्होंने साइबर ठगों की ओर से भेजे गए लिंक को खोला। इसी दौरान उनके मोबाइल पर ओटीपी आने शुरू हो गए। इसी तरह से साइबर ठगों ने उनके खाते से लाखों की रकम उड़ा ली। इसका पता उन्हें तब चला जब खाते से 17 लाख रुपये की निकासी का मेसेज आया।

एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इसके बाद उन्होंने अपने बैंक में कॉल करके खाते के बारे में जानकारी हासिल की तो उन्हें स्टाफ ने बताया कि उनकी 3100000 रुपये की एफडी से 1601030 रुपये का डेबिट ट्रांजेक्शन हुआ है। उन्होंने शक जाहिर किया कि साइबर अपराधियों ने उनका मोबाइल एक्सेस लेकर इस पूरी धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।

उन्होंने किसी तरह के ओटीपी आरोपियों को नहीं बताए हैं। इसके बाद उन्होंने मामले की लिखित शिकायत ढली पुलिस स्टेशन में दी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4), 319 (2) और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button