जीत की राह पर लौटने को तैयार दिल्ली, हैदराबाद से आज उनके घर में टकराएगी

अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम घरेलू मैदान पर कमजोर प्रदर्शन से उबरकर सोमवार को निचले हाफ में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध 14 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने विरोधियों के मैदान पर बेहतर प्रदर्शन की बदौलत प्लेआफ में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी है।
दिल्ली की टीम पैट कमिंस की टीम के विरुद्ध भी उसके मैदान पर जीत दर्ज करना चाहेगी। अक्षर पटेल चोट से जूझ रह हैं। वह 30 अप्रैल को नाइटराइडर्स के विरुद्ध क्षेत्ररक्षण करते समय बाएं हाथ में चोट लगने के बाद मैदान से चले गए थे। देखना यह होगा कि वह चोट से उबरकर सनराइजर्स के खिलाफ खेलते हैं या नहीं। हालांकि, अक्षर ने चोटिल होने के बाद भी 23 गेंद में 43 रन की उम्दा पारी खेली थी। अगर वह चोट से पूरी तरह नहीं उबरते हैं तो उन्हें गेंदबाजी में समस्या हो सकती है।
अक्षर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी 10 मैच में 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। अक्षर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया और अगर वह नहीं खेलते या मैच में उनकी भूमिका सीमित होती है तो इससे टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा। टीम को अपने पिछले दो मैच में घरेलू मैदान पर नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने अपने पिछले पांच में से तीन मुकाबले गंवाए हैं और टीम लीग के इस महत्वपूर्ण चरण में और झटकों से बचने की कोशिश करेगी।
केकेआर के विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज फाफ डुप्लेसिस ने फार्म में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा था लेकिन धीमी पिच से सामंजस्य बैठाना उनके लिए चिंता का सबब बना हुआ है। केएल राहुल नौ मैच में 371 रन के साथ दिल्ली के शीर्ष रन स्कोरर है लेकिन वह घरेलू मैदान पर रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरुद्ध 39 गेंद में 41 रन ही बना पाए। केकेआर के विरुद्ध वह सात रन बनाकर सुनील नारायण के स्टीक थ्रो का शिकार बने।
बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम है यह तिकड़ी
विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल कमिंस, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों का सामना करने के लिए खुद को तैयार करेंगे क्योंकि सनराइजर्स की यह तिकड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम है। अभिषेक पोरेल ने भी शीर्ष क्रम में काफी आक्रामक बल्लेबाजी की है और एक अर्धशतक सहित 250 से अधिक रन बनाए हैं लेकिन मौजूदा सत्र में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे हैं। दिल्ली के बल्लेबाजी क्रम में गेंदबाजी आलराउंडर विप्रज निगम जैसे खिलाड़ी भी हैं जो अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं लेकिन यह दिल्ली की गेंदबाजी है जो उन्हें जीत के लिए पूरी ताकत लगाने का आत्मविश्वास देती है।
अनुभवी गेंदबाजों के साथ दिल्ली मजबूत स्थिति मेंतेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की अगुआई में दुष्मंता चमीरा और मुकेश कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाजों के साथ दिल्ली की टीम मजबूत स्थिति में है। अक्षर पूरी तरह से फिट होते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स के पास आइपीएल 2025 में सबसे ताकतवर आक्रमण में से एक है। केकेआर के विरुद्ध पिछले मैच में स्टार्क और अक्षर ने मिलकर पांच विकेट लिए थे। हालांकि मौजूदा आइपीएल चैंपियन ने फिर भी 200 से अधिक का स्कोर बनाया जो माना जा सकता है विकेट की प्रकृति के कारण संभव हुआ।
अनुभव का फायदा नहीं उठा पाई सनराइजर्स
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने पास मौजूदा अनुभव का फायदा नहीं उठा पाई। कमिंस की अगुआई में शमी, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और जयदेव उनादकट की मौजूदगी वाली टीम संघर्ष कर रही है। हाल ही में उनादकट ने सनराइजर्स के लड़खड़ाते आइपीएल अभियान पर खुलकर बात की। उन्होंने प्रभावहीन गेंदबाजी और बदलती पिच की स्थिति को टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया। शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के विरुद्ध 38 रन से हार के बाद टीम प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है।
सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन, अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और इशान मलिंगा।
दिल्ली कैपिटल्स
अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेश राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंता चमीरा, फाफ डुप्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।