जीजा को मिठाई खिलाना चाहती थी साली, दूल्हे ने किया मना

वीडियो किसी गांव की देसी शादी का बताया जा रहा है। दृश्य में दूल्हा ससुराल के आंगन में सेहरा सजाए बैठा है और शादी की रस्में चल रही हैं। तभी अचानक साली एंट्री मारती है।

शादी-ब्याह का मौसम आते ही चारों तरफ रौनक छा जाती है। बैंड-बाजे, बारात, हंसी-मजाक और रस्मों की चहल-पहल। लेकिन इन सबके बीच अगर थोड़ा हंगामा न हो तो शादी अधूरी सी लगती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही देसी शादी वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। इसमें साली की शरारत ने दूल्हे का मूड ऐसा बिगाड़ा कि उसने गुस्से में साली के साथ कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस-हंसकर लोटपोट भी हो रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो किसी गांव की देसी शादी का बताया जा रहा है। दृश्य में दूल्हा ससुराल के आंगन में सेहरा सजाए बैठा है और शादी की रस्में चल रही हैं। तभी अचानक साली एंट्री मारती है। हाथ में मिठाई लेकर, चेहरे पर शरारती मुस्कान लिए। वो दूल्हे के पास आती है और प्यार से मिठाई खिलाने की कोशिश करती है। पर दूल्हे को शायद ये अंदाज पसंद नहीं आता। वह हंसते-हंसते मना करने लगता है। लेकिन साली भी कम नहीं थी, उसने ठान लिया कि मिठाई तो खिला कर ही मानूंगी।

साली पर भड़क जाता है दूल्हा

दोनों के बीच थोड़ी नोक-झोंक शुरू होती है। साली मिठाई आगे बढ़ाती है, दूल्हा हाथ हटाता है। वहां मौजूद लोग मजे ले रहे होते हैं, तभी अचानक दूल्हे का मूड बदल जाता है। वो एक झटके में उठता है और साली को ऐसा धक्का देता है कि बेचारी संतुलन खो बैठती है और आंगन में जोर से गिर पड़ती है। इस बीच दूल्हे की पगड़ी भी थोड़ा सा तिरछी हो जाती है और वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर हैरानी फैल जाती है।

माहौल हो जाता है सन्न

कुछ सेकंड के लिए माहौल सन्न हो जाता है फिर किसी के हंसने से पूरा माहौल ठहाकों में बदल जाता है। कोई कहता है “भाईसाहब तो गुस्से में पूरे बाउंसर निकले” तो कोई लिखता है “अब तो साली और उसकी बहन दोनों मिलकर बारातियों को ठोकेंगी।” वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट j_d_i_5 पर शेयर किया गया है, और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। इस पर ढेरों मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। किसी ने लिखा, “हमला अचानक हुआ था।” एक यूजर ने मजाक में लिखा, “इसके बाद तो बारात की वापसी अस्पताल से हुई होगी।” वहीं दूसरे ने लिखा, “लगता है दहेज में मिठाई नहीं मिली।”

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

कई लोगों ने इसे देसी फैमिली ड्रामा बताया तो कुछ ने कहा कि “ऐसे सीन सिर्फ गांव की शादी में ही देखने को मिलते हैं।” कुछ लोगों ने तो मजाक में यह भी कहा कि अब तो साली को अगली शादी तक ये बात याद रहेगी। वीडियो इस कदर वायरल हो चुका है कि लोग इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं और दूल्हे की हरकत पर तरह-तरह के मीम बना रहे हैं। शादी का वो पल जो हंसी-मजाक में शुरू हुआ था, अब सोशल मीडिया का “वायरल मोमेंट” बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button