जीआरपी ने इलाहाबाद जंक्शन से चोरों का एक गिरोह पकड़ा।

जीआरपी ने इलाहाबाद जंक्शन से चोरों का एक गिरोह पकड़ा। पकड़े गए चारों युवक महाराष्ट्र के भिवंडी जिले के भंवरा गिरोह के सदस्य हैं और पिछले कुछ दिनों से इलाहाबाद में सक्रिय हैं। धरपकड़ के दौरान एक आरोपी फरार भी हो गया। इनके पास से पांच सोने के सिक्के, 70 रियाल सहित ढेरों सामान बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।जीआरपी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ट्रेन के कोचों में चेकिंग करने लगे तो एक युवक प्लेटफार्म टिकट के साथ एक कोच में बैठा मिला।जंक्शन पर हफ्ते भर से पाकेटमारी की शिकायतें जीआरपी को मिल रही थीं। मंगलवार की शाम जीआरपी की टीम प्लेटफार्म सात पर चेकिंग कर रही थी, कामायनी एक्सप्रेस जाने को तैयार थी। जीआरपी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ट्रेन के कोचों में चेकिंग करने लगे तो एक युवक प्लेटफार्म टिकट के साथ एक कोच में बैठा मिला। उसकी तलाशी ली गई तो वह सकपका गया। संदिग्ध लगने पर सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि वह महाराष्ट्र के भिवंडी के तैयब नगर निवासी मुश्ताक अहमद पुत्र इसरार अहमद है। उसके पास से चोरी का मोबाइल भी मिला। पूछताछ में उसने बताया कि उसके चार साथी स्टेशन के सामने एक होटल में ठहरे हुए हैं। सादी वर्दी में जीआरपी ने वहां छापा मार तीन युवकों को दबोच लिया जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। पकड़े गए युवकों में फैजल खान पुत्र इलियास खान पिराणी पांड़ा शाति नगर, नौशाद आलम पुत्र महबूब आलम इजामपुरा कुरैश नगर, शमशेर अली पुत्र बरकत अली निवासी जब्बार कंपाउंड शाति नगर भिवंडी के हैं। इनके पास से सोने के पांच सिक्के, सोना पहचान करने का यंत्र, 70 रियाल (विदेशी मुद्रा), पांच स्मार्ट फोन, नौ घड़ी, तीन हजार रुपये नकद के साथ अन्य सामान बरामद हुआ। इंस्पेक्टर जीआरपी ने बताया कि यह लोग भिवंडी के भंवरा गिरोह नाम से चर्चित हैं और कई बार जेल जा चुके हैं। ट्रेनों में कई चोरियां कर चुके हैं।

 

Back to top button