जिससे संक्रमित हुए Amazon के कई कर्मचारी; सांसदों ने उठाई ये मांग

यूनाइटेड किंगडम के कोवेंट्री शहर में स्थित अमेजन के फुलफिलमेंट सेंटर में ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) के मामलों की पुष्टि हुई है।

यह बैक्टीरियल संक्रमण, जिसे अक्सर ‘विक्टोरियन बीमारी’ के नाम से जाना जाता है, ने कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीएमबी यूनियन ने अमेजन के इस वेयरहाउस में टीबी के कई मामलों की पुष्टि की है, जहां करीब 3,000 कर्मचारी काम करते हैं। यूनियन ने साइट को फौरन बंद करने की मांग की है ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

अमेजन ने क्या कहा?

अमेजन ने माना है कि सितंबर में टीबी के 10 मामले सामने आए थे। कंपनी का कहना है कि ये मामले 2025 में पहचाने गए थे। अमेजन के वेयरहाउस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तब से कोई नया मामला नहीं मिला है।

उन्होंने कहा, ‘पूरी सावधानी बरतते हुए स्क्रीनिंग प्रोग्राम के दौरान साइट सामान्य रूप से चलाई जा रही है। बेस्ट प्रैक्टिस सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुसार, हमने तुरंत NHS और UK हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) के दिशानिर्देशों का पालन किया है, साथ ही सभी संभावित प्रभावित कर्मचारियों को स्थिति के बारे में बताया है।’

अमेजन फिलहाल एनएचएस और यूकेएचएसए के साथ मिलकर एक व्यापक स्क्रीनिंग प्रोग्राम चला रही है, जिसमें संभावित प्रभावित कर्मचारियों की जांच शामिल है।

कंपनी ने इन मामलों को नॉन-कॉन्टैजियस करार दिया है। कंपनी ने जोर दिया है कि वे स्वास्थ्य अधिकारियों के मार्गदर्शन का सख्ती से पालन कर रही है।

वेयरहाउस बंद करने की उठी मांग

यूकेएचएसए वेस्ट मिडलैंड्स के डॉ। रोजर गजराज ने अनुसार वेयरहाउस में प्रभावित कर्मचारियों के संपर्क में आए लोगों को जांच की जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कुल जोखिम कम है और टीबी का एंटीबायोटिक्स से पूरा इलाज संभव है।

एनएचएस की दिशानिर्देशों के अनुसार, टीबी के लक्षणों में निरंतर खांसी, थकान, तेज बुखार, भूख की कमी और वजन घटना शामिल हैं। लेटेंट टीबी में लक्षण नहीं दिखते, लेकिन यह बाद में सक्रिय हो सकता है।

यूकेएचएसए के आंकड़ों से पता चलता है कि 2024 में ब्रिटेन में टीबी के मामलों में 136% की वृद्धि हुई, जिसमें लगभग 5,500 लोग प्रभावित पाए गए।

स्वास्थ्य एजेंसियों के साथ मिलकर हो रही स्क्रीनिंग

दूसरी ओर, जीएमबी यूनियन ने वेयरहाउस को अस्थायी रूप से बंद करने और सभी 3,000 कर्मचारियों को पूरी सैलरी के साथ घर भेजने की मांग की है, जब तक संक्रमण पूरी तरह से कंट्रोल नहीं किया जा सके।

कोवेंट्री साउथ की सांसद जारा सुल्ताना ने अमेजन के फैसले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कई पुष्ट मामलों के बावजूद साइट को बंद न करना बहुत गलत है।

सुल्ताना ने आरोप लगाया कि कंपनी कर्मचारियों को इस्तेमाल की वस्तु की तरह देख रही है। उन्होंने कहा, टसाइट पर कई कन्फर्म केस होने के कारण, वेयरहाउस को तुरंत बंद कर देना चाहिए और कर्मचारियों को पूरी सैलरी देकर घर भेज देना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button