जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी मनाया जा रहा गणेश पूजा महोत्सव…

जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेश पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है। हर ओर गणपति बप्पा मोरिया की धूम है। सोमवार को शहर के आइटीआइ चौराहा के पास गणेश प्रतिमा स्थापित कराई गई। आयोजक मंडल के वरदान मिश्र, रिकू पांडेय, पल्टू कश्यप, पिटू चौधरी, दिलीप तिवारी, कौशल कसौधन आदि ने जुलूस निकालकर प्रतिमा स्थापित कराई। यहां सुबह-शाम हवन-पूजन चल रहा। पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इसी तरह शहर के कई अन्य मुहल्लों में भी गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। गणेश महोत्सव को लेकर पुलिस ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चौक-चौराहों पर सुरक्षा के माकूल प्रबंध हैं।
परसपुर : गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर पंचायत के शंकर मंदिर धर्मशाला पर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गणेश प्रतिमा स्थापित कर दी गई। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व गणेश पूजा महोत्सव के अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने बताया कि सात सितंबर तक पूजा अर्चना के बाद आठ को भौरीगंज स्थित सरयू नदी में विसर्जित किया जाएगा।





