जियो की सिम अब नहीं है फ्री, इस गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान

प्राइम मेम्बरशिप लेने के लिए भी अब सिर्फ 1 दिन ही बचा है। ऐसे में जो लोग जियो सिम खरीदने जा रहे हैं, उनके लिए अब ये फ्री नहीं है। जियो सिम के लिए कस्टमर्स को 20 रुपए देने होंगे। प्राइम मेम्बरशिप लेने के आखिरी दो दिन बचे हैं। इन दो दिनों के लिए कंपनी ने फ्री सिम देना बंद कर दी है। हो सकता है आगे भी सिम के लिए चार्ज लिया जाए। सिम लेने पर भी लिमिट…जियो की सिम
ट्राई के नियम के अनुसार कोई भी कस्टमर एक आईडी पर अलग-अलग ऑपरेटर की कुल 9 सिम ले सकता है। ऐसे में अगर आपके पास पहले से 3 सिम थी और आपने जियो की 9 सिम लेते हैं तो आपकी टोटल 9 सिम (नई और पुरानी मिलाकर) ही काम करेगी। ऐसे में आपकी नई जियो की तीन सिम काम नहीं करेगी। अगर आपने एक जियो सिम 20 रुपए में खरीदकर उस पर 99 रुपए की प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद 303 रुपए का रिचार्ज भी करवा लेते हैं तो अापके 422 रुपए बर्बाद हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button