जियो का एयरटेल के लिए बड़ा झटका, 55 फीसदी तक गिरा मुनाफा

नई दिल्ली : रिलायंस जियो के फ्री ऑफर्स से तमाम दूसरी टेलिकॉम कंपनियों का हाल बुरा है। रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर लांच होने के बाद भले ही सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने एक से बढ़कर एक ऑफर पेश किये फिर भी जियो को पीछा कर पाना उनके लिए लगभग नामुकिन सा हो गया है। इससे इन कंपनियों की आर्थिक हालत पर भी गंभीर चोट हुआ है।
अभी अभी: अंबानी ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब Jio 30 जून तक देगा फ्री सर्विस
Jio को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने लांच किया यह धमाकेदार ऑफर
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल का तीसरे क्वॉर्टर में नेट प्रॉफिट 55 फीसदी तक गिर गया है। दिसंबर में समाप्त हुए तिमाही में एयरटेल का नेट प्रॉफिट 504 करोड़ रुपये रहा। यह लगभग 965 करोड़ के औसत अनुमान से काफी कम है। हालांकि एयरटेल का रेवेन्यू मार्केट शेयर 33 फीसदी के साथ अभी भी सबसे अधिक है।