जालंधर में युवक की हत्या: विवाद के बाद दोस्तों ने पेट में मारा चाकू

आशु करीब डेढ़ माह पहले ही जेल से बाहर आया था और पिछले तीन दिनों से घर में ही रह रहा था। मृतक के पिता कन्ना सिद्धू ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के दोस्त तरन सिंह और उसकी बुआ के बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
जालंधर के थाना रामामंडी क्षेत्र अंतर्गत रविदास कॉलोनी में सोमवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आशु निवासी रविदास कॉलोनी के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और दहशत का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 4 बजे आशु का अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। इसी दौरान दोस्तों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
जेल से आया था बाहर
शुरुआती जांच में सामने आया है कि आशु करीब डेढ़ माह पहले ही जेल से बाहर आया था और पिछले तीन दिनों से घर में ही रह रहा था। मृतक के पिता कन्ना सिद्धू ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के दोस्त तरन सिंह और उसकी बुआ के बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी दो दिन पहले घर आए थे और रात में वहीं रुक गए। सुबह जब वह छत पर सिलेंडर लेने गए तो बेटे को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।





