जानिए 12 सालों में कैसे आपका iphone स्मार्ट से बना स्मार्टर

अमेरिकी टेक कंपनी एपल (Apple) ने बारह साल पहले अपना सबसे पहला आईफोन लॉन्च किया था, जिसमें पहली बार 2जी नेटवर्क के साथ कई खास फीचर्स दिए गए थे। जल्द ही जानदार फीचर्स की बदौलत आईफोन लोगों की पहली पसंद बन गया। आलम ये था कि एपल स्टोर्स के बाहर लबी-लंबी लाइनें थीं और लोग उसे खरीदने के लिए बेताब थे। ये नजारा अकेले अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया में देखा गया। हालांकि, उस दौरान ब्लैकबैरी, नोकिया और एचटीसी जैसी कंपनियां भी अपने डिवाइसेज पेश कर रही थीं, लेकिन आईफोन ने इन सभी को फेल कर दिया। आज एपल आईफोन के 11 मॉडल मार्केट में उतार चुका है। जानते हैं पिछले 12 सालों में कैसा रहा आईफोन का सफर… 

 

The original iPhone

अमेरिकन कंपनी एपल ने सबसे पहले 2007 में आईफोन को लॉन्च किया था। तब कंपनी ने इस डिवाइस में 3.5 इंच की स्क्रीन, 2 मेगापिक्सल का कैमरा और 16 जीबी स्टोरेज दी थी। हालांकि, एपल का यह फोन किसी भी थर्ड पार्टी एप को सपोर्ट नहीं करता था। खासियत की बात करें तो यूजर्स को इसमें मल्टी टच डिस्प्ले का सपोर्ट मिला था। उस दौरान यह डिवाइस अन्य कंपनियों के मोबाइल की तुलना में बहुत आधुनिक था। वहीं, दूसरी तरफ प्रीमियम सेगमेंट के लोगों ने भी इस डिवाइस को बहुत पसंद किया था।

iPhone 3G

एपल ने 2008 में आईफोन 3जी (3जी कनेक्टिविटी) को बाजार में उतारा था। उस दौरान ब्लैकबैरी और नोकिया के अलावा एपल ऐसी कंपनी थी, जिसने अपने डिवाइस में जीपीएस सेंसर दिया था। इतना ही नहीं कंपनी ने इस फोन के साथ एप स्टोर को पहली भी पहली बार पेश किया था। खूबियों की बात करें तो कंपनी ने पहली बार यूजर्स को इस फोन में इन-बिल्ट के अलावा अन्य एप्स इस्तेमाल करने की सुविधा दी थी। वहीं, यह फोन 3जी नेटवर्क को सपोर्ट करता था। हालांकि, इस समय प्लेट स्टोर पर 2 मिलियन एप्स यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं।

iPhone 3GS

2009 में एपल ने आईफोन 3जी के अपग्रेडेड वर्जन 3जीएस को पेश किया था। कंपनी ने इस फोन में 3 मेगापिक्सल का कैमरा, प्रोसेसर और टीएफटी स्क्रीन का सपोर्ट दिया था। वहीं, इस फोन की खासियत इसका सॉफ्टवेयर था, क्योंकि इसमें पहली बार यूजर्स को कट, कॉपी और पेस्ट करने का विकल्प मिला था। 

iPhone 4 

2010 में एपल ने पिछले दोनों डिवाइस की सक्सेस के बाद आईफोन 4 को लॉन्च किया था। उस दौरान यूजर्स को इस डिवाइस में रेटिना डिस्प्ले और ग्लास बॉडी मिली थी। इस फोन की खासियत की बात करें तो कंपनी ने इसमें पहली बार फेसटाइम वीडियो कॉलिंग फीचर दिया था। आपको बता दें कि उस समय वीडियो कॉलिंग तभी की जा सकती थी, जब दूसरे यूजर के पास भी यह फोन हो। हालांकि, यह फोन प्रीमियम प्राइस रेंज में शामिल था।

iPhone 5

2012 में एपल ने आकर्षक डिजाइन के साथ आईफोन 5 को पेश किया था। हालांकि, कंपनी ने उस दौरान इस फोन की कीमत प्रीमियम सेगमेंट में रखी थी। फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस फोन में 3.5 इंच का डिस्प्ले, दमदार कैमरा और बैटरी का सपोर्ट मिला था। वहीं, खासियत की बात करें तो कंपनी ने इसमें पहली बार Lightning चार्जिंग पोर्ट दिया था, जो बैटरी को तेजी से चार्ज करता था। हालांकि, कंपनी ने इससे बाद आईफोन 5 के कई वेरिएंट पेश किए थे, जिसमें आईफोन 5एस और 5सी शामिल थे।

iPhone 6 and iPhone 6 Plus

आईफोन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था, जब एपल ने 2014 में एक डिवाइस को दो अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ पेश किया था। कंपनी ने इन दोनों ही वेरिएंट में उस समय के लेटेस्ट फीचर्स दिए थे। खूबियों की बात करें तो कंपनी ने इसमें पहली बार पावरफुल प्रोसेसर दिया था, जिसने इस फोन को स्मूथ बनाया था। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 64 और 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प भी मिला था।

iPhone 7 और iPhone 7 Plus

2016 में एपल ने आईफोन 7 के दो अलग-अलग स्क्रीन साइज के साथ पेश किया था। इस दौरान कंपनी ने इस डिवाइस में से इयरफोन जैक को हटा दिया था, जिससे लोगों को निराशा हुई थी। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूजर्स को इस आईफोन 7 में 4.7 और आईफोन 7 प्लस में 5.5 का डिस्प्ले मिला था। साथ ही कंपनी ने दोनों डिवाइस में 3जी और 4जी नेटवर्क का सपोर्ट दिया था।

iPhone 8 और iPhone 8 Plus

एपल ने 2017 में आईफोन 8 और 8 प्लस को स्मार्टफोन बाजार में उतारा था। खासियत की बात करें तो कंपनी ने पहली बार इस फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया था। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में न्यू ग्लास डिजाइन मिला था। यूजर्स को दोनों डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिला है। 

इसके अलावा कंपनी ने आईफोन एक्स को भी लॉन्च किया था, लेकिन इसमें होम बटन को हटा दिया गया था। वहीं, कंपनी का मानना था कि होम बटन हटाने से यूजर्स को फूल स्क्रीन मिलेगी और वह आसानी से फोन कंट्रोल कर सकेंगे। हालांकि, अब भी यह तीनों फोन ग्राहकों के लिए मार्केट में उपलब्ध हैं।

iPhone XR

एपल ने आईफोन एक्सआर को बीते वर्ष खास प्रीमियम यूजर्स के लिए मार्केट में उतारा था। इसके अलावा एक्सएस और एक्सएस मैक्स को भी पेश किया गया था। इस फोन की खासियत यह थी कि कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरे के साथ ओएलईडी डिस्प्ले दिया था। हालांकि, उस दौरान दूसरी कंपनियों ने भी डुअल कैमरे के साथ कई डिवाइस पेश किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button