प्रसिद्ध गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी का आज जन्मदिन है उनके बारे में यह कहा जाता है उन्होंने प्रसिद्ध गीत जब दिल ही टूट गया तो जी कर क्या करेंगे लिखा था जिसे के एल सहगल ने गाया. गीत बहुत प्रसिद्ध हुआ था और सहगल चाहते थे कि इस गीत को उनके जनाजे के समय बजाया जाए. के एल सहगल का गाया हुआ यह गीत हिंदी फिल्मों के इतिहास में अमर माना जाता है.
अर्जुन राठौर की कलम से….