जाको राखे साईंया मार सके न कोय, शख्स ने सुसाइड करने के लिए पुल से लगाई छलांग

मामला उन्नाव के एफ 84 थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि तालिबपुर गांव का रहने वाला 35 साल का सुरेश पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। शनिवार को वह सुबह घर से निकला और सीधा कल्याणी नदी के पुल की ओर चला गया।

उन्नाव जिले से एक ऐसी अनोखी घटना सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान भी किया और सोचने पर मजबूर भी कर दिया। अक्सर लोग कहते हैं, ‘आसमान से गिरा, खजूर में अटका’, लेकिन इस कहावत का असली मतलब यहां सच साबित होता दिखा। दरअसल यहां एक युवक अपनी जिंदगी खत्म करने के इरादे से नदी में कूद गया, लेकिन किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि वो मरने की बजाय बच गया। हैरानी की बात तो यह है कि युवक नदी में उगी घनी जलकुंभी में फंस गया और उसकी जान बच गई। यह पूरा वाकया शनिवार को हुआ और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। तो आइए जानते हं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मामला उन्नाव के एफ 84 थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि तालिबपुर गांव का रहने वाला 35 साल का सुरेश पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। शनिवार को वह सुबह घर से निकला और सीधा कल्याणी नदी के पुल की ओर चला गया। वहां पहुंचकर उसने अचानक पुल से छलांग लगा दी। यह सीन देखकर आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया।

शख्स ने की आत्महत्या करने की कोशिश

ग्रामीणों ने तुरंत शोर मचाया और कुछ लोगों ने बिना देर किए पुलिस को सूचना दी। वहीं कुछ बहादुर लोगों ने खुद नदी में उतरकर रेस्क्यू शुरू कर दिया। नदी में घनी जलकुंभी होने के कारण सुरेश नीचे नहीं जा सका और उसी में फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने रस्सी की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश शुरू की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति रस्सी बांधकर नदी में उतरा और उसने सुरेश के शरीर पर रस्सी का फंदा लगाया, जिसके बाद ऊपर खड़े ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर खींच लिया।

लोगों ने पास के गांव में पहुंचाया

सुरेश जब नदी से बाहर निकाला गया तो वह बेहोश हालत में था। लोगों ने तुरंत उसे पास के अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली कि युवक की जान बच गई।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “कुदरत भी नहीं चाहती थी कि यह आदमी अपनी जान दे,” तो किसी ने कहा, “जाको राखे साईंया, मार सके ना कोय।” वहीं कुछ यूजर्स ने इसे किस्मत का करिश्मा बताया। लोगों का कहना है कि यह घटना सभी के लिए एक सबक है कि जिंदगी में चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आएं, आत्महत्या कभी समाधान नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button