जानिए 1 एक जुलाई से क्या होगा सस्ता क्या होगा महँगा ?

GST को लेकर सब जगह हाहाकार मचा हुआ है , लोगों को सही से पता ही नहीं है कि क्या होने वाला है हालाँकि इस बिल के बाद देश का वित्तीय सिस्टम मज़बूत ही होगा परंतु जानकारी के अभाव में सबको दिक़्क़त हो रही है ।
इस दिक़्क़त की वजह से लगभग हर व्यक्ति काफ़ी ज़्यादा दुविधा में है और कन्फ़्यूज़ है , उसे कुछ समझ ही नहीं आ रहा कि आने वाला समय कैसा होगा ? वैसे नोटबंदी के बाद अर्थ्यव्य्स्था के लिए ये एक और बेहद बड़ा क़दम इस सरकार ने उठाया है जिससे सरकार की देश को सुधारने की नियत स्पष्ट हो जाती है ।
इसके लिए सरकार को बधाई भी देती है कि बिना वोट बैंक की परवाह किए वो देश को सुधारने के क़दम उठा रही है , बिना इच्छाशक्ति के किसी भी सरकार के लिए ऐसा करना सम्भव नहीं हो सकता था । हर सरकार लुभावने नारे लगाकर सत्ता में आना चाहती है केवल ही कुछ ही कड़ी इच्छाशक्ति के नेता होते हैं जो देश हित में जनता को नाराज़ होने का जोखिम उठाते हैं ।
इस पोर्नस्टार के साथ लड़के को सेल्फी लेना पड़ गया भारी, पब्लिक प्लेस पर ही उड़ गई इज्जत की धज्जिया…
अब हम आपको GST से जुड़ी कुछ महत्व पूर्ण जानकारी दे रहे हैं , हालाँकि केवल एक कल का ही दिन आपके पास बचा है कि आप हमारी इस रिपोर्ट का फ़ायदा उठा सकें लेकिन हम आपको फिर भी बताना चाहेंगे ।
इस विडियो रिपोर्ट में आपको ये बताया गया है कि आपको एक जुलाई से पहले क्या चीज़ें ख़रीद लेनी चाहिए , हालाँकि इस विडियो रिपोर्ट में जिन चीज़ों के बारे में बताया गया है उसके बारे में भी अर्थ शास्त्रियों के मतभेद हैं , कुछ जानकार लोगों के मुताबिक़ GST के बाद दिसम्बर के आस पास यदि कम्पनियों के पास स्टॉक बचा तो सब चीज़ों की एक बड़ी सेल देश में लग सकती है ।
पर फ़िलहाल किसी भी निर्णय पर पहुँचने के लिए ये नीचे दिया गया विडियो देख लीजिए