जल्दी ही लॉन्च होने वाला है Google Pixel 4a, सर्टिफिकेशन साइट पर की जाएगी लिस्ट जारी

 Google के अपकमिंग स्मार्टफोन Pixel 4a से जुड़े कई लीक्स व खुलासे सामने आ सामने आ चुके हैं, जिनमें फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी शामिल है। वहीं पिछले एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जून में लॉन्च कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। वहीं अब Google Pixel 4a सर्टिफिकेशन साइट FCC पर लिस्ट हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जल्द ही बाजार में उतार सकती है।

FCC पर Google Pixel 4a को तीन अलग-अलग मॉडल नंबर G025N, G025M और G025J नाम से लिस्ट किया गया है। वैसे लिस्टिंग में अपकमिंग स्मार्टफोन के किसी फीचर या स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया गया है। लकिन लिस्टिंग से यह स्पष्ट हो गया है इसके लिए यूजर्स को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

पिछले दिनों सामने आई रिपोर्ट में Google Pixel 4a की कीमत का खुलासा किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। दोनों में 6GB रैम दी जाएगी। वहीं 64GB इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल की कीमत $299 यानि करीब 19,000 रुपये और 128GB वाले मॉडल की कीमत करीब $349 यानि 40,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। 

Back to top button