लोगों को जुनून होता है, शादी में कुछ अलग हटकर करने का। ऐसा ही एक अनोखी शादी देखने को मिली, प्यार विदेश में हुआ और फेरे इंडिया में लिए, वो भी आठ।

यह अनोखा विवाह हुआ हरियाणा के शाहबाद में। दूल्हन का नाम कुलविंद्र कौर और दूल्हे का नाम तलविंद्र सिंह। कुलविंद्र का जर्मनी में रियल एस्टेट और लाइफ इंश्योरेंस का बिजनेस है। जर्मनी में ही बिजनेस करने वाले तलविंद्र के साथ उसका रिश्ता तय हुआ।

तलविंद्र के पिता जोगिंद्र सिंह लंदन रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनका परिवार भी लंदन में सेटल है, लेकिन बेटे तलविंद्र ने पहले आस्ट्रेलिया से और फिर जर्मनी में पढ़ाई की। अब जर्मन में खुद का बिजनेस करता है।
जानकारी के मुताबिक, कुलविंद्र और तलविंद्र को भारत देश से बहुत प्यार है, इसलिए उन दोनों ने भारत में शादी करने की इच्छा जाहिर की। साथ ही एक आइडिया कि वे आठ फेरे लेंगे। आठवां फेरा देशप्रेम की अलख जगाने के संकल्प के तौर पर लिया।
कुलविंद्र और तलविंद्र दोनों के परिवारवालों को बच्चों की यह सोच पसंद आई और इसी तरीके से शादी करने के लिए वे कुलविंद्र का परिवार पैतृक गांव हरियाणा के मछरौली पहुंच गया। तलविंद्र, कुलविंद्र को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से आया।
अनोखी शादी करने वाली कुलविंद्र कहती हैं कि वे जर्मनी में पैदा हुईं और पली बढ़ी, लेकिन देश के लिए प्यार कम नहीं हुआ। अब वे दोनों यूरोप में रह रहे अप्रवासी भारतीयों को हिंदुस्तानी सभ्यता और संस्कृति के बारे जागरूक करते रहेंगे।