जम्मू-कश्मीर: पहलगाम हमले के केस की पैरवी करेंगे अधिवक्ता श्री सिंह

पहलगाम आतंकी हमले के केस में गृह मंत्रालय (एमएचए) ने अधिवक्ता श्री सिंह को स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (एसपीपी) नियुक्त किया है। वह 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के मामले की पैरवी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से एनआईए की विशेष अदालत, जम्मू और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय में करेंगे।
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहुलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर जानलेवा हमला किया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। पहलगाम में हुए इस क्रूर आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर 7 मई को कार्रवाई की, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी लॉन्चपैड्स पर हमला किया। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में कई पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए।





