जब अचानक 3500 फीट की ऊंचाई से प्लेन से कूद गई लड़की, उसका शव कभी नही होगा बरामद

कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की 3500 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन से गिरने के बाद मौत हो गई. 19 वर्षीय एलाना कटलैंड मेडागास्कर की रिसर्च ट्रिप पर जा रही थी.

बायोलॉजिकल नैचुरल साइंसेस की सेकेंड ईयर की छात्रा एलेना एजाजेवी में रिसर्च करने के बाद लौट रही थी. उसका शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है. आशंका है कि शायद उसका शव कभी बरामद ना हो क्योंकि वह जिस इलाके में गिरी, वह काफी रिमोट एरिया है. 

जांच दल का कहना है कि छात्रा ने जानबूझकर प्लेन से कूदकर अपनी जान दी है. उनका कहना है कि छात्रा अपनी रिसर्च ट्रिप में फेल हो गई थी जिसकी फंडिंग उसने खुद की थी.

इस लड़की के शरीर में है कुछ ऐसा, इसलिए कभी भी नहीं निकलती घर से बाहर…

जांचदल का कहना है कि छात्रा को पांच paranoia अटैक आ चुके थे. एलाना की अपने साथी यात्रियों से लड़ाई भी हुई. ब्रिटिश टूरिस्ट रूथ जॉनसन ने कई मिनटों तक उसे एयरक्राफ्ट से कूदने से रोकने की कोशिश की. इस छोटे से प्लेन में सिर्फ केवल रुथ और एक पायलट ही मौजूद था. 

स्थानीय पुलिस ने बताया कि एलाना खुद को छुड़ाने में कामयाब रही और हिंद महासागर के द्वीप के सुनसान जंगलों में कहीं गिर गई. जॉनसन और पायलट के बयान के आधार पर स्थानीय पुलिस घटना को रिक्रिएट करने की कोशिश भी की.

मौत के मुंह में खुद ही कूदी

पुलिस के मुताबिक, C168 एयरक्राफ्ट तीनों यात्रियों (जॉनसन, एलाना और पायलट) को लेकर अंजाजैवी से टेक ऑफ कर चुका था. फ्लाइट के उड़ान भरने के 10 मिनट बाद एलाना ने अपनी सीट बेल्ट खोली और प्लेन का दरवाजा खोलने लगी. वह बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी.

साथी यात्री जॉनसन उसे  करीब पांच मिनट तक मजबूती से पकड़े रहा लेकिन फिर एलाना ने खुद को उससे छुड़ा लिया और प्लेन से कूद गई. समुद्री तल से 1130 मीटर (करीब 3600 फीट) की ऊंचाई से वह जानबूझकर कूद गई. 

एलाना के परिवार ने कहा, हमारी बेटी एलाना बहुत ही मेधावी, आत्मनिर्भर युवा लड़की थी जिसे हर कोई प्यार करता था. वह हर मौके का उत्साह के साथ स्वागत करती थी. हम उसके जाने से बहुत दुखी हैं, वह अपनी मौजूदगी से हर जगह में एक ऊर्जा भर देती थी और लोगों को हंसाती रहती थी. एलाना जीवविज्ञान के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी.

पुलिस का कहना है कि उन्हें यह जानबूझकर प्लेन से कूदने की घटना लग रही है. वे ब्रिटिश अधिकारियों के साथ मिलकर परिवार से पूछताछ कर रहे हैं. होटल से मिली उसकी डायरियों से पता चलता है कि वह एक रिसर्च वर्क में फेल हो गई थी और मोरल सपोर्ट मांग रही थी.

एलाना का इस तरह से जाना उनके परिवार वालों को हैरान कर रहा है. परिवार ने पुलिस को दिए एक बयान में कहा, हमें इस बात की जानकारी थी कि वह किसी द्वीप पर स्टडी के लिए ट्रिप पर जा रही है लेकिन फिर अचानक उससे कॉन्टैक्ट बंद हो गया. एलाना बहुत ही टैलेंटेड थी. उसे जानवरों और प्रकृति से प्यार था. वह मेडागास्कर में अपने सपने को पूरा करने के लिए बेहद उत्साहित थी. वह कैम्ब्रिज में एक डांस सोसायटी की वाइस प्रेजिडेंट भी थी. उसके टैलेंट का कहीं अंत ही नहीं था. हमें नहीं समझ में आ रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया होगा.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button