जफर का किरदार मेरे लिए बहुत ही इंट्रेस्टिंग और अहम: वरुण धवन

अपनी आगामी फिल्म “कलंक” को लेकर वरुण धवन बहुत ही उत्साहित है। उन्होंने कहा, फिल्म में जफर का किरदार मेरे लिए बहुत ही इंट्रेस्टिंग और अहम रहा है।
 
वरुण धवन ने बुद्धवार को अपनी आने वाली फिल्म “कलंक” के बारे में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान वहां आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिंहा, और आदित्य रॉय कपूर भी मौजूद थे। 
 
वरुण अपनी आने वाली फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, ” जफर का किरदार बहुत ही अहम रहा है मेरी जिंदगी के लिए। लोग कहते हैं कि ‘जफर की बोली है बन्दूक की गोली’। जफर का ख्वाब है कि फिल्म सभी को पसंद आये। और मै आशा करता हूं कि निर्देशक अभिषेक, करण जौहर, साजिद और फॉक्स को जो उम्मीदें है उसपे मैं खरा उतरू।” आदित्य ने कहा, “इस फिल्म के लिए वरुण ने बहुत ही मेहनत किया है।”

इलेक्शन कमीशन ने विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर लगा दी रोक, चुनाव तक नहीं होगी रिलीज

फिल्म के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा, “फिल्म के रिलीज के लिए केवल सात दिन बचें है, और मुझे लगता है कि ‘कलंक’ हम सबकी जिन्दगी में सबसे बड़ी फिल्म है। मैं बहुत ही उत्साहित हूं और नर्वस भी हूं इसलिए अभी तक हमनें यह फिल्म नहीं देखी है। कलंक इतनी बड़ी फिल्म है और इतने बड़े कास्ट है तो इसे लेकर उम्मीदें भी बहुत है। अब तक कलंक के गाने और ट्रेलर को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है, और मुझे लगता है कि दर्शकों को फिल्म जरूर पसंद आयेगी।” 
 
उन्होंने कहा, “कलंक एक ऐसी फिल्म है जिसे हम चाहते है कि इंडस्ट्री से ज्यादा दर्शकों को पसंद आये। इंडस्ट्री हमारे लिए महत्वपूर्ण तो है ही लेकिन दर्शकों की सराहना हमारे लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमने इतनी बड़ी फिल्म बनायी है देश के लिए और बाहरी लोगों के लिए मुझे बहुत ही उम्मीद है कि लोगों को यह जरूर पसंद आयेगी।” 
 
“स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2″ फिल्म के बारे में वरुण ने कहा, ” मैं बहुत खुश हूं कि मेरी फिल्म का सीक्वल आ रहा है। आलिया, सिद्दार्थ और मैं बहुत ही खुश है, हमने कभी सोचा नहीं था कि हमारी फिल्म का सीक्वल आयेगा और वो भी इतना जल्दी। टाइगर बहुत ही अच्छे अभिनेता हैं। अनन्या और तारा दोनों इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इतनी जल्दी 6 साल हो गयें पता ही नहीं चला जब हमारी फिल्म आयी थी तभी से लोग हमें स्टुडेंट कहकर बुलाते हैं और मुझे लगता है वो ट्रेंड नहीं बदलने वाला।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button