जन्मदिन: 8 मार्च को जन्म लेने वाले व्यक्तियों के लिए कैसा रहेगा साल…

मूलांक व्यक्ति के जन्म की तारीख का योग होता है अर्थात् जिस तारीख को आपका जन्म हुआ होगा, उस तारीख का योग ही आपका मूलांक कहलाता है। अगर आपका जन्म 1 से 9 तारीख के बीच हुआ है तो आपका मूलांक यही होगा। वही अगर 10 से 31 के बीच किसी तारीख को आपका जन्म हुआ है तो इन दोनों अंको का योग ही आपका मूलांक कहलाता है। जैसे यदि आपका जन्म 24 तारीख को हुआ है तो मूलांक 6 होगा।जन्मदिन: 8 मार्च को जन्म लेने वाले व्यक्तियों के लिए कैसा रहेगा साल...

स्वभाव
इस मूलांक से प्रभावित जातक धुन के पक्के और परिश्रमी होते हैं। लक्ष्य प्राप्ति में अनेकों बाधाओं का सामना करना पड़ता है। जीवन में उत्थान-पतन लगा ही रहता है। यदि सूर्य अनुकूल हो तो ये जातक उच्च प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं। प्रबंधन कार्यों में पूर्णं सफल रहते हैं। अध्ययन काल में एक बार शिक्षा में अवरोध अवश्य आता है। मौलिक विचारों के धनी ये जातक जीवन के उत्तरकाल में स्वयं को सुखी एवं संपन्न अनुभव करते हैं।

इस वर्ष में मिलने वाली सफलताएं
वर्तमान वर्ष सामाजिक दृष्टि से अत्यन्त अनुकूल रहेगा। मन में व्याप्त निराशा और हताशा से मुक्ति मिलेगी। गृहस्थ जीवन की विषमताएं दूर होंगी। संतान सुख की इच्छा पूर्णं होगी। घर में भौतिक सुख सुविधा के साधनों में वृद्धि होगी। आर्थिक क्षेत्र में अनुकूलता रहेगी। रोजगारपरक परीक्षाओं में उत्तम सफलता एवं इंजीनियरिंग, वकालत, रेलवे, विदेश सेवाएं, दूर-संचार, कंप्यूटर, सामाजिक कार्य, अभिनय, कैमिस्ट आदि क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे। व्यवसायी वर्ग व्यवसाय की प्र्रगति और लाभ से प्रसन्न रहेगा। स्वर्ण-आभूषण, फैन्सी ड्रैस, सौन्दर्य प्रसाधन, घरेलू साज-सज्जा का सामान, मनोरंजन के साधन आदि से संबंधित व्यवसायों में उत्तम धन लाभ होगा। बेरोजगारों को रोजगार प्राप्ति के अवसर मिलेंगे। सरकारी क्षेत्र में सेवारत जातकों को अनुकूल स्थानांतरण या प्रमोशन का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य की दृष्टिï से वर्ष अनुकूल रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button