छत्रपति शिवाजी और गौरवशाली मराठा यात्रा दिल्ली से होगी शुरू, रेलवे का टूर पैकेज

रेलवे छत्रपति शिवाजी महाराज और गौरवशाली मराठा यात्रा नाम से एक विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू करने जा रही है। यह ट्रेन 16 जुलाई को नई दिल्ली से रवाना होगी। इस विशेष ट्रेन के जरिये पर्यटक मराठा गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े स्थानों के साथ-साथ महाराष्ट्र के कई अन्य विरासत और तीर्थ स्थलों भी घूम सकेंगे। यह दस दिवसीय टूर होगा।

छावा मूवी की सफलता के बाद रेलवे ने टूर पैकेज तैयार किया है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के इस टूर पैकेज में पर्यटक पुणे, रायगढ़ किला, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, शिवनेरी किला, शिरडी, नासिक, त्र्यंबकेश्वर, शंभाजी नगर, एलोरा और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकेंगे।

पर्यटक नई दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, फुलेरा, अजमेर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वसई रोड और कल्याण स्टेशन से भी आवागमन कर सकेंगे यानी ट्रेन में चढ़ और उतर सकते हैं।

दस दिवसीय होगा टूर
ट्रेन का पहला पड़ाव पुणे है जहां पर्यटक शनिवार वाड़ा और आगा खान पैलेस देखने जाएंगे। पुणे से 135 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रायगढ़ किला का भ्रमण एक दिन में हो जाएगा। चौथे दिन पर्यटक सड़क मार्ग से पवित्र भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर जाएंगे। मराठा नेता की जन्मस्थली शिवनेरी किला अगले दिन देख सकेंगे। इसके बाद मंदिर शहर शिरडी में रात्रि विश्राम का वक्त यात्रियों को मिलेगा।

शिरडी साईं बाबा मंदिर के दर्शन के बाद पर्यटक ट्रेन से नासिक के लिए रवाना होंगे। नासिक शहर पहुंचने पर पर्यटक त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का दर्शन करेंगे। इसके बाद पर्यटक ट्रेन से औरंगाबाद या शंभाजी नगर के लिए रवाना होंगे। आठवें दिन पर्यटक औरंगाबाद पहुंचेंगे और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का दर्शन करेंगे। एलोरा की गुफा घूमने के बाद ट्रेन वापस दिल्ली के लिए अपनी यात्रा शुरू करेगी।

पैकेज की कीमत
इस टूर पैकेज के लिए स्लीपर क्लास में प्रति व्यक्ति 19,180 रुपये देने होंगे। एसी-3 में सफर करने के लिए प्रति व्यक्ति 33,345 रुपये और एसी-2 के लिए प्रति व्यक्ति 47,330 रुपये खर्च करना होंगे। ट्रेन यात्रा करने के साथ ही पांच रातों के लिए पुणे और शिरडी में होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी। सड़क परिवहन, भोजन, दर्शनीय स्थल, सुरक्षा, टूर एस्कॉर्ट्स और यात्रा बीमा की सुविधा भी आईआरसीटीसी पैकेज में शामिल किया है।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ bharatgaurav पर यात्रा की जानकारी दी गई है। वेब पोर्टल पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन बुकिंग का विकल्प भी उपलब्ध है। टूर से संबंधित जानकारी आईआरसीटीसी से मोबाइल नंबर 8860250705, 8595924276, 8287930718, 8287930712 पर पर्यटक ले सकते है।

Back to top button