चेन्नई ODI: भारत को तीसरा झटका, रहाणे आउट

चेन्नई। गांधी-मंडेला सीरिज के चौथे वनडे में विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे ने भारत को खराब शुरूआत से उबारते हुए 100 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा के सस्ते में लौटने पर टीम को संभाला। कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।समाचार लिखे जाने तक भारत ने 27 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बना लिए थे।
इससे पहले भारत के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। रोहित और धवन टीम को अच्छी शुरूआत देने में फिर नाकाम रहे। खराब फॉर्म से जूझ रहे धवन सात और रोहित 21 रन बनाने के बाद आउट हो गए। धवन को कागिसो रबाडा और रोहित को क्रिस मॉरिस ने चलता किया।
भारत
महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्या रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कु मार, मोहित शर्मा।
द.अफ्रीका
एबी डिविलियर्स (कप्तान), क्विंटन डी कोक, हाशिम अमला, फाफ डू प्लेसिस, फरहान बेहारडियन, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, डेल स्टेन, आरोन फेगिंसो, कागिसो रबाड़ा व इमरान ताहिर।