चुनावी हंगामे के चलते आज PM मोदी करेंगे तमिलनाडु दौरा, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा- ‘गो बैक मोदी’

ट्विटर पर एक यूजर ने इस हैशटैग के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं की आलोचना की है। एक अन्य यूजर ने सर्जिकल स्ट्राइक—2 पर चुनावी पोस्टर का विरोध किया है। कुछ अन्य यूजरों ने सर्जिकल स्ट्राइक को चुनावी फायदे के लिए भुनाए जाने की आलोचना की है। मालूम हो कि कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने भी इस नाम पर मोदी लहर बनने की बात कही थी और 22 सीटें जीतने का दावा किया था, जिसके बाद उनके बयान की निंदा की जा रही थी।
एमडीएमके कर सकता है विरोध
केंद्रीय राज्यमंत्री राधाकृष्णन की ओर से विरोध न करने की कथित अपील के बाद वाइको ने कहा कि राधाकृष्णन उनके अच्छे और पुराने दोस्त हैं। मुझसे प्रदर्शन नहीं करने की अपील करना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यदि मोदी एक मार्च को कन्याकुमारी आते हैं तो मेरी अगुवाई में काले झंडे दिखा कर विरोध किया जाएगा।
मालूम हो कि पिछले महीने जब प्रधानमंत्री अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखने के लिए मदुरै पहुंचे थे तो वाइको ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया था।





