चुटकियों में खूबसूरत बना देंगे ये घरेलू नुस्खे, सभी हो जायेंगे आपके दीवाने

खुबसुरत दिखना कोन नही चाहता. आजकल सुंदर दिखना हर किसी की चाहत होती है। इसके लिए यह कभी जरूरी नहीं है कि आप मंहगे उत्पाद का प्रयोग करें या ब्यूटी पार्लर जाए। बल्कि कुछ बातों का ध्यान रखकर भी आप खुबसुरत दिख सकते है. चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए जरूरी है कि आप इसका खास खयाल रखें। आज हम आपको बतायेंगे कुछ ऐसी बातें जिनका ध्यान रखकर आप भी सुन्दर दिख सकते है.
निखार के लिए अपनाये ये
त्वचा में निखार लाने के लिए थोड़े-से चोकर (चोकर : चोकर गेहूं के अंदरूनी सुनहरे छिलके को कहते हैं। ये छिलका तैया गेहूं को पिसवाने पर आटे के साथ मिला हुआ आता है, व छानने पर अलग किया जा सकता है। इसमें आहारीय रेशा और आहारीय जस्ता उपस्थित होता है।) में एक चम्मच संतरे का रस, एक चम्मच शहद व गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर धो डालें।
तैलीय त्वचा से छुटकारा पाने के लिए ये
एक चम्मच नींबू का रस में एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे रखें। फिर चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा।
डार्क सर्कल के लिए
आंखों के नीचे झुर्रियां व डार्क सर्कल से बचने के लिए बादाम के तेल में शहद मिलाकर लगाएं और इस हल्के हाथों से मलें और धो लें।
एक चम्मच शहद में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर झुर्रियाँ नहीं पड़ती है।
ये भी पढ़ें: सर्दियों में फटे होठो से छुटकारा पाने के लिए अपनाये ये अचूक घरेलू नुस्ख़े!
चमक बनाये रखने के लिए
एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच दूध के मिश्रण में दो तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की कोमलता व चमक बनी रहती है।