चीन के साथ ट्रेड डील को लेकर ट्रंप ने कनाडा को दी धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कनाडा को एक बार फिर टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर कनाडा चीन के साथ ट्रेड डील करता है तो उस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की जमकर आलोचना भी की।

ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वह कनाडा को चीन के लिए एक ड्रॉप ऑफ पोर्ट बना देंगे ताकि चीन अमेरिका में सामान और प्रोडक्ट भेज सके तो वह बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं।

‘तुरंत लगा दिया जाएगा टैरिफ’

उन्होंने कहा, “अगर कनाडा चीन के साथ कोई डील करता है तो अमेरिका में आने वाले सभी कैनेडियन सामानों और प्रोडक्ट्स पर तुरंत 100% टैरिफ लगा दिया जाएगा।”

ट्रंप ने आगे कहा, “चीन कनाडा को जिंदा खा जाएगा, उसे पूरी तरह निगल जाएगा। उनके बिजनेस, सामाजिक ताना-बाना और जीने का तरीका सब कुछ खत्म हो जाएगा।”

कनाडा ने चीन के साथ की डील

कनाडा ने नई रणनीतिक साझेदारी के तहत चीन के साथ एक ऐतिहासिक डील करके अमेरिका पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश की है।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के बाद कार्नी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “कनाडा और चीन ने ट्रेड बैरियर हटाने और टैरिफ कम करने के लिए एक शुरुआती लेकिन अहम ट्रेड एग्रीमेंट किया है।”

इस डील के तहत चीन 1 मार्च तक कैनोला प्रोडक्ट्स पर टैरिफ को मौजूदा 84 परसेंट से घटाकर लगभग 15 परसेंट कर देगा। चीन कनाडाई यात्रियों को बिना वीजा के देश में आने की इजाजत देगा।

इसके बदले में कनाडा 6.1 प्रतिशत के नए रियायती टैरिफ के तहत 49,000 चीनी इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) इंपोर्ट करेगा।

Back to top button