
नई दिल्ली। शराब पीकर हिट एंड रन के केस तो आपने सुने होंगे। लेकिन राजधानी दिल्ली में एक अलग तरह का हादसा हो गया। जिसमें बस चालक को चलती बस में हार्टअटैक पड़ा और देखते ही देखते बस सात लोगों पर चढ़ गई। इनमें से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोतवाली पुलिस थाना के चांदनी चौक के निकट अपराह्न 2.15 बजे के आसपास की है। इस घटना में पैदल जा रहे केशु प्रसाद (55) तथा सूरज (21) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पांच अन्य लोग-संतोष कुमार (19) व उसके भाई महेंद्र कुमार (24), राजेश कुमार (45), सुरेंद्र (30) व राज किशोर (22) घायल हो गए।
बस चालक वाजिद अली (40) पूर्वी दिल्ली का निवासी था, जिसे सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस.एम.बासना ने कहा, “पांच लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें से दो की पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायल तीन लोगों को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक सूरज को मृत घोषित कर दिया गया।