घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी, बस लाकर रख ले यह एक चीज…

आज हर इंसान आर्थिक तंगी से परेशान है। यदि आपके भी हाथों में सैलरी नहीं टिकती और बढ़ते खर्चों से अगर आप परेशान है तो वास्तु के अनुसार घर में यदि शहद रखा जाए तो फिजूल खर्चों में कमी आ जाती है।वास्तुनुसार शहद की पॉजिटिव एनर्जी घर की निगेटिव एनर्जी को ख़राब कर देती है।
शनि का गोचर होने पर अशुभ फल:
अगर किसी जातक की जन्मकुंडली में शनि नीच राशिगत, वक्री, अशुभ स्थान का स्वामी होकर अशुभ ग्रहों के प्रभाव में हो तो शनि अपनी महादशा, अंतर्दशा, साढ़ेसाती या अढैया अवधि, जन्म, शनि पर गोचर या शनि का गोचर होने पर अशुभ फल देता है। 
करें ये उपाय:
ऐसे में घर में शहद रखने से शनिदेव खुश होते है। उस घर-परिवार पर उनकी अनुकंपा सदैव बनी रहती है।

कोई नहीं जानता होगा तुलसी की जड़ में दूध चढ़ाने के यह लाभ, जानकर होगी हैरानी…

यदि आपका मन बैचेन रहता है और घर में रोजाना छोटी-छोटी बात को लेकर कलह हो रही है तो रोजाना शहद का प्रयोग घर के सभी सदस्य करते हों तो धीरे-धीरे देखा गया है की आंतरिक कलह में कमी आने लगती है।
आपस में प्रेम का भाव उत्पन्न होता है। शहद का सेहत पर सकारात्मक असर होता है। यह मोटापा कम करने से लेकर त्वचा निखारने तक में कारगर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button