तो इसलिए घर में कभी नहीं रखना चाहिए शिवलिंग, वरना घर का हो जाएगा ऐसा हाल…
ज्योतिष के अनुसार, भगवान शिव की पूजा करने से हर कष्ट दूर हो जाते है। इसलिए उनका पूजन लिंग रूप में किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि घर में शिवलिंग रखें या न रखें इस बारे में लोगों के मन में बहुत से शक और सवाल रहते हैं।
शिवलिंग से जुडी कुछ अजीब बातें:
शिवलिंग भगवान शंकर का एक अभिन्न अंग है, जो अति गर्म है, जिस कारण शिवलिंग पर जल चढ़ाने की प्रथा प्रचलित है।
मन्दिरों में शिवलिंग के उपर एक घड़ा रखा होता है जिसमें से पानी की एक-2 बूंद शिवलिंग पर गिरा करती है जिससे शिवलिंग की गर्मी धीरे-धीरे शान्त होकर उसमें से सकारात्मतक उर्जा प्रवाहित होने लगती है।
100 संतानों को इस अप्सरा ने दिया था जन्म, देखते ही मोहित हो जाते थे ऋषि और…
घर में शिवलिंग पर भी रखने रोज जल/दूध अर्पित करना चाहिए, ऐसा न करने पर शिवलिंग से निकलने वाली गर्म उर्जा परिवार के लोगों को खासकर महिलाओं को नुकसान पहुंचाती है।