घर की चाबी ढूंढने में 2 मिनट लेट हुई महिला तो भड़क गया रैपिडो वाला

दरअसल हुआ ये कि बेंगलुरु की रहने वाली श्रेया नाम की एक महिला ने रैपिडो से ऑटो बुक किया। बस उसे नीचे आने में दो मिनट का वक्त लग गया। जैसे ही वो ऑटो के पास पहुंची ड्राइवर ने उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया।

सोचिए आप कहीं जाने के लिए ऑटो बुक करें और बस दो मिनट की देरी से ड्राइवर इतना भड़क जाए कि आपसे झगड़ने लगे। कुछ ऐसा ही किस्सा बेंगलुरु की एक महिला के साथ हुआ, जिसने रैपिडो ऐप से ऑटो बुक किया था। दो मिनट की छोटी-सी देरी ने ऐसा बवाल खड़ा किया कि बात झगड़े से लेकर धमकी तक पहुंच गई। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग ड्राइवर की हरकत पर खूब नाराजगी जता रहे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल हुआ ये कि बेंगलुरु की रहने वाली श्रेया नाम की एक महिला ने रैपिडो से ऑटो बुक किया। बस उसे नीचे आने में दो मिनट का वक्त लग गया। जैसे ही वो ऑटो के पास पहुंची ड्राइवर ने उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ड्राइवर गुस्से में कह रहा है, “अब मेरा वेटिंग चार्ज कौन देगा? क्या मेरे पास और कोई काम नहीं है?” इस पर महिला ने बहुत शांति से जवाब दिया, “अगर आपको जल्दी थी, तो आप जा सकते थे।” लेकिन ड्राइवर को शायद यह जवाब पसंद नहीं आया और वहीं से बहस और बढ़ गई।

महिला के साथ ड्राइवर ने की बहस

महिला ने स्थिति को शांत करने के लिए राइड कैंसिल कर दी, लेकिन इसके बाद तो ड्राइवर और ज्यादा उखड़ गया। वो कैंसिलेशन चार्ज मांगने लगा और धमकी भरे लहजे में बात करने लगा। श्रेया ने बताया कि ड्राइवर ने उसे डराने की कोशिश की और कहा, “देखता हूं, कैसे जाती हो।” डर के मारे श्रेया ने उसे 20 रुपये दे दिए ताकि मामला वहीं खत्म हो जाए, लेकिन बाद में उसने पूरी घटना सोशल मीडिया पर साझा की।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस

श्रेया ने इस वीडियो को X पर पोस्ट किया और लिखा, “मैंने बस दो मिनट मांगे थे क्योंकि मैं घर की चाबी ढूंढ रही थी। नीचे आई तो ड्राइवर मुझ पर चिल्लाने लगा और धमकाने लगा।” उसने रैपिडो को भी पोस्ट में टैग किया ताकि कंपनी तक मामला पहुंचे और कोई कार्रवाई हो। कई यूजर्स ने श्रेया का समर्थन किया और कहा कि ऐसे ड्राइवरों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, “यह सब इसलिए होता है क्योंकि इन्हें कभी सजा नहीं मिलती। अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए।” कुछ लोगों ने ऐप कंपनियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि राइडर्स की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने जरूरी हैं। कई लोगों ने कमेंट किया कि ऐसी घटनाएं महिलाओं को असुरक्षित महसूस कराती हैं। इसलिए कंपनियों को ड्राइवरों के वेरिफिकेशन और ट्रेनिंग पर और ध्यान देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button