ग्रीन पार्क को मिली तीन रणजी मैचों की मेजबानी, 15 अक्टूबर से आंध्र प्रदेश के खिलाफ होगी यूपी की शुरुआत

भारत-ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज की मेजबानी के बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम अब रणजी ट्रॉफी का केंद्र बनेगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम इस सीजन अपने तीन घरेलू मुकाबले इसी ऐतिहासिक मैदान पर खेलेगी। देश की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है। इसी दिन यूपी टीम अपने अभियान का आगाज आंध्र प्रदेश के खिलाफ ग्रीन पार्क पर करेगी।
इसके बाद 25 अक्टूबर को उड़ीसा और 8 नवम्बर को नागालैंड की टीम से यहीं भिड़ेगी। पिछले सीजन में नॉक आउट चरण से पहले बाहर हुई यूपी टीम इस बार नए कोच के साथ उतरेगी। पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यूपीसीए ने टीम को नई दिशा देने की तैयारी कर ली है। अधिकारियों का मानना है कि घरेलू मैच ग्रीन पार्क पर होने से खिलाड़ियों को परिचित माहौल का फायदा मिलेगा, क्योंकि यही टीम का नियमित अभ्यास स्थल भी है। यूपी ने वर्ष 2006 में रणजी ट्रॉफी जीती थी।
यूपीसीए टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. संजय कपूर ने लगातार तीन मैचों की मेजबानी दिए जाने पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ग्रीन पार्क सिर्फ स्टेडियम नहीं, हमारी धरोहर है। यहां लगातार मैच मिलते रहेंगे तो इसकी चमक कायम रहेगी और पूरी दुनिया में नाम रोशन होगा।
रणजी ट्रॉफी में यूपी टीम का कार्यक्रम
यूपी बनाम आंध्र प्रदेश – 15 अक्टूबर, ग्रीन पार्क (कानपुर)
यूपी बनाम उड़ीसा – 25 अक्टूबर, ग्रीन पार्क (कानपुर)
बड़ौदा बनाम यूपी – 1 नवम्बर, वडोदरा
यूपी बनाम नागालैंड – 8 नवम्बर, ग्रीन पार्क (कानपुर)
तमिलनाडु बनाम यूपी – 16 नवम्बर, कोयम्बटूर
यूपी बनाम झारखंड – 22 जनवरी, मेरठ
विदर्भ बनाम यूपी – 29 जनवरी, नागपुर