ग्रीनपार्क में मैच के दौरान बदला रहेगा यातायात, दोपहर 12 बजे से लागू होगी व्यवस्था

ग्रीनपार्क स्टेडियम में आज होने वाले इंडिया-ए बनाम ऑस्ट्रेलिया-ए मैच के लिए मंगलवार को दोपहर 12 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा। डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार, भीड़ को देखते हुए मेघदूत तिराहे और मर्चेंट चैंबर तिराहे समेत कई रास्तों को प्रतिबंधित किया गया है।
कानपुर में ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले भारत-ए बनाम आस्ट्रेलिया-ए एकदिवसीय क्रिकेट मैच को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार ने बताया कि डायवर्जन आने वाले दर्शकों की भीड़ के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर दिनांक 30 सितंबर दोपहर 12 बजे से रात में मैच समाप्त होने तक लागू रहेगा।
पहला चरण
फूलबाग चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें वीआईपी रोड होकर मर्चेन्ट चैंबर की तरफ जाना है, मेघदूत तिराहे से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहे से बड़ा चौराहा, परेड चौराहा, चुन्नीगंज होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
फूलबाग चौराहा की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें कचहरी व ग्रीनपार्क स्टेडियम जाना है, ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से वीआईपी रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे लेकिन डीएवी तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे।
कंपनीबाग चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें सरसैयाघाट चौराहे की तरफ जाना है मर्चेंट चेंबर तिराहे से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मर्चेंट चैंबर तिराहे से दाहिने मुड़कर सिल्वर्टन तिराहा, लाल इमली चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
बड़ा चौराहा मूलगंज की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें हडर्ड चौराहा की तरफ जाना है कारसेट/परेड चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कारसेट चौराहा से लाल इमली चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
भार्गव नर्सिंग होम चौराहा से कोई भी वाहन म्योर मिल तिराहा की तरफ नहीं जाएगा। ऐसे वाहन बड़ा चौराहा या परेड चौराहा होकर अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।
दूसरा चरण
मर्चेंट चैम्बर पर अधिक दबाव होने की स्थिति में कोई भी वाहन रेव थ्री तिराहे से मर्चेंट चैम्बर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन रेव थ्री तिराहे से दाहिने मुड़कर विजय विला होटल होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
डीएवी तिराहे से अधिक दबाव होने की स्थिति में डायवर्जन सरसैय्या घाट से किया जाएगा। इस स्थिति में वाहन सरसैय्या घाट से बाएं मुड़कर बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
तीसरा चरण
रेव थ्री पर अधिक दबाव होने की स्थिति में डायवर्जन रानीघाट से किया जाएगा। इस स्थिति में वाहन रानीघाट चौराहा से दाहिने मुड़कर राजीव पैट्रोल पंप होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
सरसैयाघाट चौराहा पर यातायात दबाव होने की स्थिति में डायवर्जन मेघदूत तिराहा से किया जाएगा। ऐसी स्थिति में वाहन मेघदूत तिराहे से वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे। समस्त प्रकार के वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
गैस गोदाम ग्राउंड, लठ्ठा कोठी।
एमजी कॉलेज चौराहा से सिलवर्टन तिराहा के मध्य सड़क के किनारे।
मकराबटगंज फुटबॉल ग्राउंड
म्योर मिल ग्राउंड (एफएम काॅलोनी सिलर्वटन तिराहा)
लाल इमली फैक्टरी मेन गेट के साइड सड़क के दोनों तरफ
जीआईसी ग्राउंड, लाल इमली चौराहा
मकराबटगंज हॉस्पिटल के सामने
मिलन गेस्ट हाउस
टैफ्को आवासीय परिसर
परमट पार्किंग
सरसैयाघाट चौराहे से घाट की ओर पार्किंग
पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों/कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग स्थल
55 बीएनएनसीसी ऑफिस ग्राउंड।
डीएवी डिग्री कॉलेज कैंपस।
यूपी 112 का ग्राउंड।





