ग्राम न्यायालय की स्थापना का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

ग्राम न्यायालय की स्थापना का विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। बाद में मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी राजितराम प्रजापति को सौंपा।
बुधवार को बारिश के बाद भी ग्राम न्यायालय की स्थापना का विरोध कर रहे अधिवक्ता कलक्ट्रेट परिसर में एकत्र हुए। यहां से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविचंद्र त्रिपाठी, महामंत्री राम बुझारथ द्विवेदी, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेकमणि श्रीवास्तव व महामंत्री महेश कुमार सिंह तथा फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि प्रकाश पांडेय व मंत्री अजय विक्रम सिंह की अगुवाई में जुलूस निकाला। जुलूस कलक्ट्रेट से होते हुए सिविल न्यायालय परिसर पहुंचा। आयुक्त आवास चौराहे से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर जनसभा का आयोजन किया गया। बाद में सीआरओ को मांगपत्र दिया गया। सभा को पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह, बिदेश्वरी दुबे, वंश बहादुर सिंह, गौरी शंकर चतुर्वेदी, सर्वेश पांडेय सहित अन्य ने संबोधित किया।





