…तो इस वजह से कारगिल शहीद की बेटी को मिल रहीं रेप की धमकियां!

नई दिल्ली। दिल्ली के रामजस कॉलेज में दो छात्र गुटों के बीच हुई हिंसा पर एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर चर्चाओं में आई गुरमहोर कौर को रेप की धमकी मिली है।यूपी चुनाव: नहीं सहेंगे डिंपल भाभी से छेड़छाड़, अबकी बार मोदी सरकार


दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमहोर कौर का कहना है कि एबीवीपी का विरोध करने पर उन्हें नफरत भरे संदेश मिले हैं। गुरमोहर करगिल शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी हैं। वह लेडी श्री राम कॉलेज की छात्रा हैं।

उन्होंने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘लोग मुझे हिंसा और दुष्कर्म की धमकी दे रहे हैं। यह बहुत डरावना है। राष्ट्रवाद के नाम पर दुष्कर्म की धमकी देना सही नहीं है।’

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले रामजस कॉलेज के सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को वक्ता के तौर पर बुलाए जाने पर एबीवीपी और आइसा के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसमें करीब 20 छात्र घायल हुए थे। 

इसके बाद गुरमोहर ने एबीवीपी का विरोध किया था। उन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल तस्वीर बदलकर उसमें लिखा था, ‘मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हूं, मैं एबीवीपी से नहीं डरी हूं। मैं अकेली नहीं हूं। देश का हर छात्र मेरे साथ ही।

सहवाग ने ट्वीट पर उड़ाया मजाक, हो रही है आलोचना

गुरमेहर कौर के तर्ज पर ही सहवाग ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट की है। उनके एक हाथ में कागज है जिस पर लिखा है, ‘दो तिहरे शतक मैंने नहीं बनाए, मेरे बल्ले ने बनाए।’ उन्होंने लिखा- ‘बैट में है दम। प्तभारत_जैसी_जगह_नहीं।’ 

कुछ लोग इस ट्वीट को गुरमेहर का मजाक बनाने वाला मान रहे हैं और सहवाग की आलोचना कर रहे हैं। जबकि उनके इस ट्वीट को समर्थन भी मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button