‘गुड न्‍यूज’ का ट्रेलर हुआ रिलीज अक्षय और करीना हो गए परेशान

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor), कियारा आडवाणी और (Kiara Advani) दिलजीत दोसांझ (Diljit Disanjh ) की आने वाली फिल्‍म ‘गुड न्‍यूज’ (Good Newwz) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. करण जौहर के प्रोडक्‍शन में बनी यह फिल्‍म एक सिच्‍युएशनल कॉमेडी फिल्‍म है, जिमसें दो शादीशुदा जोड़ों के बीच जबरदस्‍त कंफ्यूजन हो गया है

ट्रेलर में कहानी है दो ‘बत्राओं’ की. पहली जोड़ी है करीना और अक्षय की, जो बच्चे के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नेचुरल तरीके से बेबी न हो पाने के कारण वो आईवीएफ का रुख करते हैं. दूसरी जोड़ी है कियारा और दिलजीत की, जिनका भी सरनेम बत्रा है और वो भी उसी आईवीएफ सेंटर पहुंचे हैं. लेकिन परेशानी तब खड़ी हो जाती है, जब हॉस्पिटल की एक गलती से दोनों के स्‍पर्म बदल जाते हैं और दोनों मिसेज बत्रा प्रेग्‍नेंट हो जाती हैं.

यूं तो फिल्‍म के चारों ही किरदार मजेदार हैं, लेकिन दिलजीत दोसांज एक दिलचस्‍प पंजाबी शख्स के किरदार में हैं और उनकी हर लाइन मजेदार है. ये फिल्‍म इसी साल 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button