गाना न भाया तो महिला ने कैब ड्राइवर पर तान दिया चाकू

वीडियो टैक्सी में लगे कैमरे से रिकॉर्ड हुआ है. शुरुआत में सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल लगता है। टैक्सी चल रही है, ड्राइवर अपने काम में व्यस्त है और पीछे सीट पर एक करीब 50 साल की महिला बैठी है, लेकिन कुछ ही सेकंड में माहौल पूरी तरह बदल जाता है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों रूस का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी को भी यकीन नहीं होगा कि सिर्फ गाना पसंद न आने पर कोई इतनी खतरनाक हरकत भी कर सकता है। यह मामला एक टैक्सी के अंदर का है, जहां म्यूजिक की वजह से महिला यात्री का पारा इतना चढ़ गया कि उसने ड्राइवर को सीधे जान से मारने की धमकी दे डाली। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो टैक्सी में लगे कैमरे से रिकॉर्ड हुआ है. शुरुआत में सब कुछ बिल्कुल नॉर्मल लगता है। टैक्सी चल रही है, ड्राइवर अपने काम में व्यस्त है और पीछे सीट पर एक करीब 50 साल की महिला बैठी है, लेकिन कुछ ही सेकंड में माहौल पूरी तरह बदल जाता है। जैसे ही गाड़ी में डांस म्यूजिक बजने लगता है, महिला अचानक गुस्से से फट पड़ती है. उसे वह गाना बिल्कुल पसंद नहीं आता।
महिला ने कैब ड्राइवर के साथ किया यह काम
गुस्से में तमतमाई यह महिला अपने बैग से एक बड़ा सा धारदार हथियार निकालती है। आप वीडियो में देखेंगे कि वह सीटों के बीच से आगे झुक कर उस हथियार को सीधा ड्राइवर की तरफ तान देती है। ड्राइवर का चेहरा देखते ही बन रहा है। डर के मारे उसकी हालत खराब हो जाती है। वह हथियार की धार से बचने के लिए स्टीयरिंग थोड़ा साइड में मोड़ देता है, लेकिन महिला लगातार उसी अंदाज में हथियार पकड़े रहती है।
गाना न पसंद आने पर भड़की महिला
महिला ड्राइवर से चीखकर कहती है कि उसे यह डांस म्यूजिक बिल्कुल पसंद नहीं, उसकी मांग बहुत साफ है। गाड़ी में सिर्फ चैनसन म्यूजिक ही बजेगा, वही वह सुनना चाहती है। ड्राइवर घबराहट में जल्दी-जल्दी जवाब देता है, “हां, समझ गया। अभी बंद कर देता हूं। अभी बदल देता हूं।” उसके बोलने के तरीके से पता चलता है कि वह सच में बहुत डर गया है। ड्राइवर जैसे ही स्टेशन बदलकर वही चैनसन रेडियो चैनल लगा देता है, महिला का गुस्सा कुछ ही सेकंड में शांत हो जाता है। वह हथियार को ऐसे नीचे रख देती है, जैसे कुछ हुआ ही न हो. चेहरे पर फिर से उसी तरह की नॉर्मल अभिव्यक्ति लौट आती है, और वह आराम से सीट पर टिककर बैठ जाती है।
पुलिस ने शुरू की तलाश
वीडियो रूस के समारा शहर का बताया जा रहा है। ड्राइवर की तरफ से इस घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई, लेकिन वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। समारा पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर महिला की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह महिला कौन है और वह हथियार लेकर क्यों घूम रही थी।
वीडियो पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी मजेदार हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह महिला तो सीरियसली चैनसन की फैन निकली, जबकि कुछ ने ड्राइवर पर तरस जताया कि बेचारे की हालत क्या हो गई होगी। कई लोग यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि आखिर कोई सिर्फ गाना पसंद न आने पर हथियार निकाल सकता है?





