गांववालों ने प्रेमी को बुरी तरह पीटा, फिर भी नहीं झुकी प्रेमिका, हॉस्पिटल में कर रही देखभाल

बरेली, यूपी। उत्तरप्रदेश के बरेली में एक प्रेमी को तालिबानी तरीके से सजा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांववालों ने प्रेमी को खंभे से बांधकर लाठियों से बुरी तरह पीटा। पिटाई से घायल प्रेमी हॉस्पिटल में भर्ती है। इस घटना के बावजूद प्रेमिका पीछे नहीं हटी। वो हॉस्पिटल में प्रेमी की देखभाल करने जा पहुंची।-घटना बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र की है। प्रेमी कपल घर से भागकर शादी करना चाहते थे। लड़का दलित समाज से आता है, इसलिए लड़की के परिजन इस शादी को तैयार नहीं थे। हालांकि लड़के के परिजन इस शादी के तैयार थे। जब दोनों घर से भाग रहे थे, तभी लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी कपल को गांववालों से बचाया।-एसपी अभिनन्दन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Villagers against love: attack on lovers,Bareilly case in Uttar Pradesh

Back to top button