गर्लफ्रेंड को कामवाली बाई बनाकर घर लाया लड़का, मम्मी-भाभी के सामने लगा छूने, देखकर मां ने तरेरी आंखें!

सोशल मीडिया पर आजकल प्रैंक वीडियोज काफी वायरल होते हैं. लोग सड़कों पर अंजान लोगों से प्रैंक करते हैं तो कभी अपने घर में ही प्रैंक करते चलते हैं. हाल ही में एक लड़के ने अपनी मम्मी और भाभी के साथ ही प्रैंक किया. वो अपनी गर्लफ्रेंड को कामवाली बाई बनाकर घर ले गया और उसे काम पर रखने की सिफारिश करने लगा. जब उसकी मां और भाभी, लड़की से बात कर रही थीं, उसी बीच लड़का उसके गाल को छूने लगा और साथ में वीडियो बनाने लगा. ये देखकर मां आंखें तरेरने लगीं.
इंस्टाग्राम अकाउंट @showbiz_corner239 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को घर ले जाता है. पर वो उसे कामवाली बनाई बनाकर घर लाता है. वो अपनी मां और भाभी से झूठ बोलता है कि वो बाई है, असल में लड़की उसकी प्रेमिका है. जैसे ही मां घर का गेट खोलती है, लड़का अपनी एक्टिंग चालू कर देता है.
गर्लफ्रेंड को कामवाली बाई बनाकर घर लाया लड़का
मां उस लड़की को कुर्सी पर बिठाती है और फिर बातें करने लगती है, तभी शख्स की भाभी भी आ जाती है और बातें करने लगती है. लड़का कहता है कि वो बाई फिलहाल दो घरों में काम कर रही है और उसके दोस्त के घर भी काम करती है. मां उसकी बातें ध्यान से सुन रही है, पर तभी लड़का कैमरा अपनी ओर घुमाता है और फिर उस लड़की के गाल को हाथ से छूने लगते हैं. यही नहीं, उसके साथ फोटो भी खिंचवाने लगता है. ये देखकर मां और भाभी हैरान हो जाती हैं, हालांकि, वो लड़के को आंखें तरेर कर देखने लगती हैं.