गर्मियों में बालों की चिप-चिप दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी है बेस्ट

गर्मियों में चिपचिपे और ऑयली बालों से परेशान हैं? मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti For Oily Hair) आपके लिए एक बेहतरीन उपाय है। यह बालों से एक्स्ट्रा तेल को सोखकर उन्हें साफ मुलायम और चमकदार बनाती है। इस आर्टिकल में हम आपको मुल्तानी मिट्टी के तीन असरदार तरीके बताएंगे जिनसे आप चिपचिपे बालों से छुटकारा पा सकते हैं।
चिपचिपे और ऑयली बाल न सिर्फ आपकी खूबसूरती को कम करते हैं, बल्कि इससे बालों में गंदगी और डैंड्रफ भी जल्दी जमा हो जाती है। अगर आप भी चिपचिपे बालों की समस्या से परेशान हैं, तो मुल्तानी मिट्टी आपके लिए एक नेचुरल और असरदार उपाय (Multani Mitti For Oily Hair) हो सकती है।
मुल्तानी मिट्टी बालों से एक्स्ट्रा ऑयल को सोखकर उन्हें साफ, मुलायम और चमकदार बनाती है। आइए जानते हैं चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के तीन असरदार तरीके।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल का हेयर मास्क
सामग्री
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
3-4 चम्मच गुलाब जल
1 चम्मच नींबू का रस
बनाने और लगाने की विधि
एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें गुलाब जल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
अगर बाल ज्यादा ऑयली हैं, तो इसमें नींबू का रस मिला सकते हैं।
इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
20-25 मिनट तक सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।
फायदे
गुलाबजल स्कैल्प को ठंडक और ताजगी देता है।
मुल्तानी मिट्टी एक्स्ट्रा ऑयली सोखकर बालों को साफ करती है।
नींबू का रस स्कैल्प के pH लेवल को बैलेंस करता है।
मुल्तानी मिट्टी और दही का कंडीशनिंग पैक
सामग्री
3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
4 चम्मच ताजा दही
1 चम्मच शहद
बनाने और लगाने की विधि
सभी चीजों को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं।
30 मिनट बाद हल्के शैम्पू से धो लें।
फायदे
दही बालों को नेचुरल कंडीशनिंग देता है।
शहद बालों को मॉइश्चराइज करता है और रूखेपन से बचाता है।
मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प की गंदगी साफ करती है।
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल का स्कैल्प ट्रीटमेंट
सामग्री
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
2 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच सेब का सिरका
बनाने और लगाने की विधि
मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल और सेब का सिरका मिलाकर पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं।
15-20 मिनट बाद धो लें।
फायदे
एलोवेरा जेल स्कैल्प को हाइड्रेट करता है और खुजली से राहत देता है।
सेब का सिरका बालों के फॉलिकल्स को साफ करता है।
यह पेस्ट को बालों की ग्रोथ के लिए भी फायदेमंद है।