गर्भवती की पिटाई…नवजात की मौत, फिर प्रसूता की भी चली गई जान

प्रसव के एक घंटे बाद ही नवजात की मौत हो गई। एक सप्ताह के अंदर की प्रसूता ने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी के बाद मायके वाले पहुंच गए। ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

एटा में प्रसव के एक घंटे बाद शिशु व एक सप्ताह बाद प्रसूता की मौत हो गई। सूचना पर मायके वाले मिरहची थाना क्षेत्र के गांव धिरामई पहुंचे तो उनमें और ससुराल पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई। मायके वालों ने ससुरालीजन पर उपचार कराने में लापरवाही का आरोप लगाया है।

गांव निवासी मौसेरे भाई धर्मवीर ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व बहन शिवानी (22) की शादी चंद्रभान के साथ की थी। उसने आरोप लगाया कि बहनोई ने गर्भवती शिवानी की पिटाई की और बीमार हाल में उसे मायके चिंतापुर थाना रिजोर छोड़कर चला गया। शिवानी के पिता कालीचरन ने बताया कि दामाद ने बेटी का उपचार नहीं कराया और हमारे पास छोड़कर चले गए। एटा में कई चिकित्सकों को दिखाया, जिन्होंने उपचार करने से मना कर दिया। 6 अक्तूबर को आगरा रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए। चिकित्सकों से बहुत आग्रह किया तब जाकर बेटी का भर्ती किया गया।

वहां उसने बच्चे को जन्म दिया, जिसकी एक घंटे बाद मौत हो गई। यहां पहुंचा चंद्रभान बेटी की अस्पताल से छुट्टी कराकर ले जाने लगा। हमने व चिकित्सक ने बहुत मना किया वह नहीं माना। ऊपरी चक्कर बताकर इधर-उधर झाड़-फूंक कराता रहा। हालत बिगड़ने के बाद बेटी की सोमवार को मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार रात जब हम अपने रिश्तेदारों के साथ धिरामई पहुंचे तो ससुरालीजन ने रिश्तेदारों को पीटकर घायल कर दिया। 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस बुलाई तब जाकर वहां से निकल पाए।

वहीं मृतका के जेठ पिंटू ने बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। चंद्रभान नोएडा में रहकर ऑटो चलाता है। किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था। शिवानी को बार-बार खून की कमी हो जाती थी। कई बार उसको खून चढ़वाया। शिवानी के साथ मां भी उसके उपचार के समय साथ रहीं थीं। उपचार में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी। गांव पहुंचे शिवानी के घर वाले गालीगलौज कर रहे थे, इसी बात पर विवाद हुआ। सीओ सदर संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की स्थिति साफ होगी। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button