गजोधर भइया, गलियों में घूमे, नुक्कड़ पर चाय पी

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव शुक्रवार दोपहर नयापुरवा और किदवई नगर की गलियों में साइकिल से अकेले घूमने निकले। साइकिल से ही दोस्तों के घर गए और उन्हें साथ लेकर नुक्कड़ पर चाय पी। रोजू बोले, यात्राओं, लग्जरी लाइफ और चकाचौंध भरी जिंदगी में अब देखने को कुछ भी नहीं। फाइव स्टार जिंदगी से ऊब जाता हूं, कानपुर आकर ही चैन मिलता है। बचपन के दोस्तों, गली-मोहल्ले के लोगों से कनपुरिया स्टाइल में हंसी-ठिठोली न कर लूं तबतक सुकून नहीं मिलता।

राजू बुधवार रात शहर आए थे। गुरुवार को घर पर समय बिताया और शुक्रवार दोपहर रेंजर साइकिल से दोस्तों के घर गए। आवाज लगाकर बुलाया तो वह भी चौंक गए। दोस्तों को लेकर किदवई नगर हनुमान मंदिर के पास एक दुकान में चाय पीने पहुंचे। जैसे ही लोगों ने राजू को पहचाना सेल्फी लेने की होड़ मच गई। फिर साइकिल चलाते हुए डी-ब्लॉक निवासी आशु त्रिपाठी, के-ब्लॉक निवासी बृजेश मिश्रा के घर पहुंचे। इस दौरान राजू के पीछे-पीछे भीड़ दौड़ने लगी।
ये भी पढ़े: बड़ी ख़बर: …तो ये हैं असली वजह जिससे बंद होंगे 2000 रुपए के नए नोट…
जब राजू ने कहा कि एक सेल्फी और लो…
राजू के एक फैन ने उनसे कहा कि एक सेल्फी ले लूं प्लीज… तो राजू ने कहा एक सेल्फी और लो… यह सुनकर लोग खुशी से फूले नहीं समाए।
राष्ट्रपति भी शहर से, मुझे गर्व है
राजू श्रीवास्तव ने कहा कि अब तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी हमारे शहर से हैं। इस बात से मेरा सिर गर्व से और ऊंचा हो गया है। यह केवल मेरे लिए नहीं शहर के लिए गर्व की बात है कि देश के सर्वोच्च पद के लिए कानपुर का व्यक्ति चुना गया।
– बोले, कानपुर की गलियों में मिलता है सुकून
– फाइव स्टार जिंदगी से ऊबकर रिलैक्स होेने शहर आता हूं